जुर्मनई दिल्लीस्लाइडर

MP में लव के चक्कर में लव का कत्ल: 4 बच्चों की मां ने 23 साल छोटे प्रेमी को मार डाला, दूसरा प्रेमी और कातिल महिला गिरफ्तार

इंदौर। लव ट्राएंगल में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज वारदात सामने आई है. 55 साल की महिला ने अपने 23 वर्षीय प्रेमी की हत्या कर दी. इस कत्ल से इलाके में सनसनी फैल गई है. आरोपी महिला 4 बच्चों की मां है. पुलिस ने महिला और उसके लिव इन पार्टनर को गिरफ्तार कर लिया है.

एसीपी राजीव त्रिपाठी के मुताबिक रविवार रात केदार नगर में एक युवक का शव मिला था. जिसकी पहचान दीपक (32) उर्फ ​​भरत के बेटे खंडेराव मर्दिक के रूप में हुई है. सिर पर चोट के निशान मिलने के बाद हत्या की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने परिजनों की मदद से महिला को पकड़ लिया.

बेनीबारी में महिला सरपंच की हत्या: CM शिवराज के हाथों मिल चुका है सम्मान, गले में जख्म और टूटे दांत, जानिए किस पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

आरोपी मंगला को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. उसने बताया कि 26 जनवरी को वह दीपक के साथ थी. तभी लिव-इन पार्टनर गणेश भी आ गए थे. उस दिन हम तीनों में कहासुनी हुई थी. इसके बाद गणेश चला गया.

कत्ल से फिर फैली सनसनी: घर में घुसकर युवक की धारदार हथियार से मर्डर, पत्नी और बच्चों को नहीं लगी भनक, सुबह देखा तो..

नशे की हालत में दीपक ने फिर से मंगला से गणेश के बारे में बहस की. उसने छड़ी से मंगला को मारा. मंगला ने भी गुस्से में एक ईंट उठाई और उसके सिर पर मार दी. बाद में वह पास में बनी झोपड़ी में सोने चली गई. वह सुबह घर चली गई. जब उसे दीपक की मौत की खबर मिली तो वह अपने चार बच्चों को छोड़कर शहर से बाहर चली गई.

शहडोल में रेप और बेरहमी से कत्ल: हैवान ने 13 साल की लड़की से पहले किया रेप फिर घोंट दिया गला, आरोपी गिरफ्तार

चार बच्चों की मां
पुलिस ने मंगला के बारे में जानकारी जुटाई तो वह घर पर नहीं मिली. पुलिस ने परिजनों की मदद से उसे पकड़ लिया. पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि मंगला के चार बच्चे हैं. उसका कोई पति नहीं है. इसके बाद वह गणेश नाम के लड़के के साथ रहने लगी. दोनों काम करते थे. कुछ समय से वह दीपक के संपर्क में आई थी.

MP ACCIDENT BREAKING: ढाबे से लौटते समय ट्रक की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, 3 दोस्तों की मौके पर मौत, लाश देख दहल उठा दिल

दीपक बिस्किट फैक्ट्री में करता था काम
टीआई संजय शुक्ला को पता चला था कि दीपक 26 जनवरी से लापता है. वह डेढ़ महीने पहले ही बाणगंगा में एक बिस्किट फैक्ट्री में कार्यरत था. परिवार और दोस्तों से पूछताछ में मंगला की जानकारी सामने आई. प्रेमी और महिला के बीच अपने लिव-इन पार्टनर को लेकर विवाद चल रहा था.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button