
अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर से एक बड़ी खबर आ रही है. अलीराजपुर के खंडवा-बड़ौदा मार्ग पर एक यात्री बस हुई दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस घटना में 3 यात्रियों के मारे जाने और 28 यात्रियों के घायल होने की खबर है.
जाते-जाते कहर बन गया 2021: सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, खून से लाल हुई सड़क, इलाके में मातम
इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों ने 7 बच्चे भी शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में में हो रहा है. खबरों के मुताबिक हादसे का शिकार हुई बस पुलिया की रेलिंग तोड़ 12 फिट नीचे नाले में जा गिरी. यह दुर्घटना चांदपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह हुई.
बस के पुल से नीचे गिरने से करीब 28 से अधिक यात्री घायल हुए हैं. जिसमें 7 बच्चे भी शामिल है. स्थानीय लोगों और प्रसाशन की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसे की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर कलेक्टर-एसपी पहुंचे हुए हैं. जेबीसी की मदद से बस को उठाया गया. राहत और बचाव कार्य जारी है.
अलीराजपुर बस हादसे में मृत लोगों के परिजन को 4 -4 लाख की सहायता घायलों को उचित सहायता प्रदान करने के मुख्यमंत्री ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी है. वही बस के चालक और कंडक्टर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
सनसनीखेज वारदात: पत्नी की धारदार हथियार से मर्डर कर फांसी पर झूल गया पति, घरवालों ने खोला ये राज
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001