बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. राष्ट्रीय राजमार्ग 59ए बैतूल-इंदौर पर तेज रफ्तार कार के पेड़ से टकराने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. हादसे पर सीएम शिवराज ने दुख जताया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बैतूल के चिचोली थाना क्षेत्र के जोगली के पास की है. हरदा के टेमागांव में शादी समारोह से परिवार के 6 लोग कार में सवार होकर घर लौट रहे थे. तड़के सुबह करीब 3 बजे कार नंबर एमपी 09 सीजे 7018 हाईवे के किनारे एक पेड़ से टकरा गई. हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतकों की पहचान गोरेगांव झल्लार निवासी राजकुमार चढोकर (38 वर्ष), उनकी पत्नी शोभा राजकुमार (35 वर्ष), अनिल श्रीराम (45 वर्ष) निवासी इंदौर, उनकी पत्नी हेमलता, पुत्र निशांतु अनिल (23 वर्ष) के रूप में हुई है. वृद्ध), जबकि दीपा बलवंत (22 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हैं. जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.
बताया जा रहा है कि यह परिवार शादी समारोह से हरदा के टेमागांव से भडुस लौट रहा था. मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है.