अनूपपुर में ‘ज्योति मौर्य’ जैसा केस: पति ने पढ़ा-लिखाकर बनाया नर्स, अब प्रेमी के साथ रहने लगी पत्नी, बोली- मेरी लाइफ में कोई और आ गया, तुम दूसरी देख लो
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में ज्योति मौर्य जैसा मामला सामने आया है. यहां एक पति ने जनसुनवाई में कलेक्टर से अपनी पत्नी और बच्चों को वापस लाने की गुहार लगाई है. उसने बताया कि उसकी पत्नी नौकरी लगने के बाद बेटी को लेकर अपने प्रेमी के साथ रहने लगी है. वो कह रही है कि मेरी लाइफ में कोई और आ गया, तुम दूसरी पत्नी देख लो. वह मेरे पास वापस नहीं आना चाहती. उसे वापस ला दीजिए.
पति ने बताया कि मैं जोहन भरिया निवासी ग्राम पकरिहा का रहने वाला हूं. 1 लाख 15 हजार रुपए कर्ज लेकर पत्नी मीनाक्षी भारिया को अलग-अलग जगह पढ़ाया. 2 साल से कर्ज में डूबा हूं. उसकी पढ़ाई के लिए बीमा तक के पैसे खर्च कर दिये. खंडवा हॉस्पिटल में जीएनएम ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उन्होंने मुझे अपना पति मानने से इनकार कर दिया. मेरी एक बच्ची है, जिसका नाम रूही भारिया (7) है, वह उसे भी अपने साथ ले गई.
जोहान ने बताया कि मेरी पत्नी मीनाक्षी है, वो अपने ससुराल नहीं जाती थी. उसके परिवार की प्रतिक्रिया के बाद मैंने बिना किसी को बताए उससे मंदिर में शादी कर ली. शिक्षित होने के कारण उसने पटवारी, शिक्षक और नर्सिंग की नौकरी के लिए प्रयास किया. नर्सिंग में स्नातक होने के बाद वह नर्स बनने के लिए खंडवा अस्पताल चली गईं.
वह समय-समय पर घर आती रहती थी, लेकिन वह भी मेरे घर नहीं आती थी और अपने मायके में ही रहती थी. जब मैंने उससे पकरिया स्थित अपने घर चलने को कहा तो उसने कहा किमेरी लाइफ में कोई और आ गया, तुम दूसरी पत्नी देख लो.
जोहन अपनी बिटिया को लेकर गुजरात काम करने के लिए चला गया. यहां उसकी पत्नी, साला अमित और अन्य व्यक्ति के साथ आ गई और मुझे जान से मारने की धमकी दी. उसने कहा कि उसने किसी अन्य व्यक्ति से 1.50 लाख रुपए उधार लिए और वह उसी के साथ रहेगी. इसके बाद मीनाक्षी मेरी बेटी को भी ले गई.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS