: MP के 5 लाख कर्मचारियों को बड़ी सौगात: अब रिटायरमेंट पर डेढ़ गुना तक मिलेगी पेंशन और दूसरे लाभ, जानिए कैसे
MP CG Times / Thu, Aug 1, 2024
MP 5 lakh employees will get retirement pension benefits: मध्यप्रदेश सरकार ने पांच लाख राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) अधिकारियों व कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति लाभ में बढ़ोतरी की है। इक्विटी सीमा 15 से बढ़ाकर 25 से 50 फीसदी और फंड मैनेजर की सीमा 3 से बढ़ाकर 12 कर दी गई है। इसका सीधा लाभ कर्मचारी को सेवानिवृत्ति पर मिलेगा।
कहा जा सकता है कि 33 साल की सेवा के बाद पेंशन 40 हजार रुपये प्रतिमाह मिलती है, अब 60 हजार रुपये होगी। एकमुश्त एक करोड़ रुपये मिलते हैं तो डेढ़ करोड़ रुपये मिलेंगे। फंड मैनेजर के चयन की व्यवस्था भी लागू की गई है। हालांकि यह व्यवस्था बाजार जोखिम के अनुसार होगी।
इसमें बाजार जोखिम और ब्याज दरें भी प्रभावी होंगी। इसमें 2005 के बाद राज्य सेवा के सभी अधिकारी व कर्मचारी और 2004 के बाद शामिल हुए अखिल भारतीय सेवा के अधिकारी शामिल होंगे। ऐसे मिलेगा लाभ: 10% कर्मचारी का और 14% सरकार का जुड़ेगा।
MP में मां और दो बेटियों की हत्या: गर्दन पर धारदार हथियार के निशान, ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी
कर्मचारियों के वेतन से काटी गई 10% राशि और उसमें जोड़ा गया सरकार का 14% हिस्सा (यानी अगर वेतन 50 हजार रुपए है तो कर्मचारी का हिस्सा 5000 रुपए और सरकार का हिस्सा 7000 रुपए, कुल 12 हजार रुपए हर महीने की कटौती) सरकार ने पेंशन फंड रेगुलेटरी डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के जरिए तीन फंड मैनेजर के जरिए निवेश किया। इससे कर्मचारी को रिटायरमेंट पर बेहतर लाभ मिल सकेगा।
MP में जालिम आशिक ने जिंदा जलाया, VIDEO: शादी का प्रपोजल ठुकराने पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, फिर जानिए खुद पर क्या किया ?
कर्मचारी इनमें से कोई भी फंड मैनेजर चुन सकते हैं
एसबीआई पेंशन फंड
एलआईसी फंड पेंशन
यूटीआई फंड पेंशन
एचडीएफसी पेंशन मैनेजमेंट
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल फंड मैनेजर
आदित्य बिड़ला सनलाइफ पेंशन मैनेजमेंट
टाटा पेंशन मैनेजमेंट
मैक्स लाइफ पेंशन फंड मैनेजमेंट
एक्सिस पेंशन फंड मैनेजमेंट
डीएसपी पेंशन फंड मैनेजर
बेहतर रिटर्न मिलेगा
पेंशन के निदेशक जेके शर्मा का कहना है कि, पीएफआरडीए ने इस व्यवस्था को लागू करने के निर्देश दिए थे, जिसका प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया था। अब अनुमति मिल गई है। फंड मैनेजर चुनने और जमा राशि का 25 फीसदी इक्विटी में रखने का लाभ कर्मचारियों को जरूर मिलेगा। एकमुश्त राशि और पेंशन डेढ़ गुना तक बढ़ाई जा सकेगी।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
इसमें बाजार जोखिम और ब्याज दरें भी प्रभावी होंगी। इसमें 2005 के बाद राज्य सेवा के सभी अधिकारी व कर्मचारी और 2004 के बाद शामिल हुए अखिल भारतीय सेवा के अधिकारी शामिल होंगे। ऐसे मिलेगा लाभ: 10% कर्मचारी का और 14% सरकार का जुड़ेगा।
MP में मां और दो बेटियों की हत्या: गर्दन पर धारदार हथियार के निशान, ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी
कर्मचारियों के वेतन से काटी गई 10% राशि और उसमें जोड़ा गया सरकार का 14% हिस्सा (यानी अगर वेतन 50 हजार रुपए है तो कर्मचारी का हिस्सा 5000 रुपए और सरकार का हिस्सा 7000 रुपए, कुल 12 हजार रुपए हर महीने की कटौती) सरकार ने पेंशन फंड रेगुलेटरी डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के जरिए तीन फंड मैनेजर के जरिए निवेश किया। इससे कर्मचारी को रिटायरमेंट पर बेहतर लाभ मिल सकेगा।
MP में जालिम आशिक ने जिंदा जलाया, VIDEO: शादी का प्रपोजल ठुकराने पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, फिर जानिए खुद पर क्या किया ?
कर्मचारी इनमें से कोई भी फंड मैनेजर चुन सकते हैं
एसबीआई पेंशन फंड
एलआईसी फंड पेंशन
यूटीआई फंड पेंशन
एचडीएफसी पेंशन मैनेजमेंट
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल फंड मैनेजर
आदित्य बिड़ला सनलाइफ पेंशन मैनेजमेंट
टाटा पेंशन मैनेजमेंट
मैक्स लाइफ पेंशन फंड मैनेजमेंट
एक्सिस पेंशन फंड मैनेजमेंट
डीएसपी पेंशन फंड मैनेजर
बेहतर रिटर्न मिलेगा
पेंशन के निदेशक जेके शर्मा का कहना है कि, पीएफआरडीए ने इस व्यवस्था को लागू करने के निर्देश दिए थे, जिसका प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया था। अब अनुमति मिल गई है। फंड मैनेजर चुनने और जमा राशि का 25 फीसदी इक्विटी में रखने का लाभ कर्मचारियों को जरूर मिलेगा। एकमुश्त राशि और पेंशन डेढ़ गुना तक बढ़ाई जा सकेगी।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन