अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में दिन-ब-दिन दुष्कर्म की वारदात बढ़ती जा रही है. एक बार फिर रेप की घटना सामने आई है. कोतमा थाना क्षेत्र में 35 वर्षीय शादीशुदा महिला के साथ दरिंदगी की गई है.
जानकारी के मुताबिक महिला ने कोतमा थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
महिला ने शिकायत में बताया कि वह चिरमिरी (छ.ग.) की रहने वाली है. महिला शादीशुदा है. वह अपने पति के साथ नहीं रहती है. कोतमा में वेटर का काम करती है. यहां वह मौसी के यहां रहती थी, लेकिन अब किराए का मकान लेकर रहने लगी थी.
सफाई करवाने के लिए मजदूर को बुलाया गया. जब वह मजदूर को कमरा दिखाने गई तो उसी समय कल्याणपुर निवासी मजदूर भीमसेन यादव (35) ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया. किसी को नहीं बताने की धमकी दी.
हालांकि महिला ने थाने में तहरीर दी है. जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS