ट्रेंडिंगस्लाइडर

शहडोल BREAKING: इस गांव में मिले तेंदुए के 3 शावक, मचा हड़कंप, देखने पहुंच रहे लोग, हमले का खतरा

3 cubs of leopard found in Nandana village of Shahdol: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के नंदना गांव में तेंदुए के तीन शावक मिलने से हड़कंप मच गया है. लोगों को जैसे ही इस बात का पता चला तो उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचना दी. तेंदुए के शावकों को वन अधिकारियों की देखरेख में रखा गया है. नन्हे शावकों की तस्वीर लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. सोशल मीडिया पर नन्हें तेंदुए के शावकों के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.

शहडोल में खाकी पर अटैक: बदमाश वारंटी को पकड़ने गए पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमला, SI-ASI समेत कई पुलिसकर्मी घायल

दरअसल सोहागपुर वन क्षेत्र के जंगल से सटे ग्राम नंदना में रिहायशी इलाके में तेंदुए के तीन शावक मिले हैं. लेकिन मादा तेंदुआ का कोई पता नहीं चला है. जन्म देने के बाद वो कहीं चली गई है. वो कभी भी अपने शावकों के पास पहुंच सकती है. इसलिए खतरा बना हुआ है.

शहडोल BREAKING: धर्मांतरण को लेकर दो पक्षों में मारपीट, कई लोग घायल, भोले-भाले आदिवासियों को कन्वर्ट कर रहे थे ईसाई, टीआई और चौकी प्रभारी भी गिरी गाज

एसडीओ बादशाह रावत ने बताया कि तेंदुए के शावकों की सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और ग्रामीणों को शावकों के पास जाने से मना कर दिया है.

शहडोल BREAKING: दो मासूम बच्चियों से रेप, 70 साल के बुजुर्ग ने चॉकलेट के बहाने और युवक ने घर में अकेले पाकर की हैवानियत

वन विभाग चारों तरफ से घेराबंदी कर शावकों पर नजर रख रहा है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शावकों के पास जाना खतरे से खाली नहीं है, हालांकि मामले की जानकारी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम को भी दे दी गई है. जो मौके पर पहुंचकर शावकों को सुरक्षित जगह पर रखेंगे.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button