: छत्तीसगढ़ में 24 दिन की बच्ची को मार डाला: मां बोली- बेटा नहीं होने पर मारते थे ताना, इसलिए मार दिया, पढ़िए हत्यारिन मां की खौफनाक स्टोरी
Mother Became Killer Of Innocent Child Arrested: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मां ने अपनी 24 दिन की नवजात बेटी को कुएं में फेंककर मार डाला। आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि बेटी होने पर ससुराल वाले उसे ताने मारने लगे थे। उसकी इज्जत कम होने लगी थी। जिसके चलते उसने अपनी मासूम बेटी को कुएं में फेंक दिया और उसके लापता होने की कहानी गढ़ दी।
Mother Became Killer Of Innocent Child Arrested: दरअसल, मस्तूरी थाना क्षेत्र में एक लापता बच्ची का शव कुएं में मिला। किरारी निवासी करण गोयल पेशे से किसान थे। उनकी पत्नी हसीन गोयल ने 24 दिन पहले एक बच्ची को जन्म दिया था। रविवार रात वह नवजात बच्ची के साथ कमरे में सो रही थी। Mother Became Killer Of Innocent Child Arrested: घर का दरवाजा अंदर से बंद था। अचानक रात करीब 2 बजे वह उठी और बच्ची को दूध पिलाने के लिए तलाश की, लेकिन वह गायब मिली। जिसके बाद उसने परिजनों और पुलिस को घटना की जानकारी दी।दरवाजा अंदर से बंद था, इसलिए परिवार पर शक
Mother Became Killer Of Innocent Child Arrested: मुख्यालय डीएसपी उदयन बेहार ने बताया कि घर में एक ही दरवाजा है और छत पर जाने का रास्ता है। जिस कमरे में महिला और बच्ची सो रही थी. Mother Became Killer Of Innocent Child Arrested: उसका दरवाजा महिला ने खुद ही बंद किया था। जब वह उठी तो बच्ची गायब थी। लेकिन, कमरे का दरवाजा बंद मिला। इसलिए घटना के बाद से ही पुलिस को बच्ची की मां और परिवार पर शक था।दो दिन बाद कुएं में मिला मासूम बच्ची का शव
Mother Became Killer Of Innocent Child Arrested: मस्तूरी टीआई अवनीश पासवान ने बताया कि, पुलिस टीम के साथ एफएसएल, डॉग स्क्वायड और एसीसीयू की टीम जांच कर रही थी। Mother Became Killer Of Innocent Child Arrested: इसी दौरान बच्ची का शव पास के कुएं में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसके बाद बच्ची की मां और उसके परिजनों से सख्ती से पूछताछ की गई। Mother Became Killer Of Innocent Child Arrested: शुरू में बच्ची की मां हसीन गोयल पुलिस को गुमराह करती रही। बाद में उसने जुर्म कबूल करते हुए बच्ची की हत्या करने की जानकारी दी। उसने बताया कि उसकी पहले से दो बेटियां हैं। Mother Became Killer Of Innocent Child Arrested: तीसरी बेटी पैदा होने पर ससुराल वाले उसे ताने मारने लगे, जिससे उसकी इज्जत कम हो गई थी। इसी बात से तंग आकर उसने बच्ची को कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन