नए साल में मौत का मंजर: पहाड़ धंसने समेत तीन बड़े हादसे में 22 लोगों की मौत, देखिए तबाही की खौफनाक तस्वीर
नए साल में मौत का मंजर पर: 2022 के पहले दिन हर किसी की उम्मीद थी कि इस साल पिछले साल इस तरह दुखद नहीं होगा, लेकिन सभी उम्मीदें पहले दिन टूट गईं. जम्मू-कश्मीर से तमिलनाडु तक पहले से ही तीन बड़े दुर्घटनाओं ने दिल दहला दिया है. पहली घटना जम्मू के वैष्णो देवी मंदिर में हुई, भिवानी के काल्थूर गांव में दूसरी घटना और हरियाणा की तीसरी घटना हुई. तीनों दुर्घटनाओं में 22 लोगों ने अपना जीवन खो दिया है. बहुत से लोग गंभीर रूप से घायल हैं, इसलिए डर है कि मौतों की संख्या में वृद्धि हो सकती है.
वैष्णो देवी में भगदड़ से 12 की मौत
नया साल शुरू हो गया था, सूरज भी नहीं निकल पाया था और मौत की खबर आ गई. जम्मू कश्मीर में माता वैष्णो देवी भवन में शनिवार की रात को एक भगदड़ मची थी. लोगों ने एक दूसरे को कुचलना शुरू कर दिया.
जाते-जाते कहर बन गया 2021: सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, खून से लाल हुई सड़क, इलाके में मातम
इस दुर्घटना में 12 लोग मर गए. 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. मृतकों में हरियाणा के 8 लोग, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर की पहचान की गई है. दुर्घटना के कारणों की जांच करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने आदेश दिया है.
भिवानी में पहाड़ दरकने से 25 मजदूर दबे
अभी पूरा देश वैष्णो देवी के हादसे का दुख मना ही रहा था कि दिन का दूसरा बड़ा हादसा हरियाणा में हो गया. भिवानी जिले के तोशाम एरिया में शनिवार सुबह 8:30 बजे अरावली की पहाड़ियों में चल रहे खनन के दौरान पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा दरक गया. करीब 25 मजदूर पत्थरों के नीचे दब गए.
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने शाम साढ़े 4 बजे तक 4 मजदूरों के शव निकाले जाने की पुष्टि की. पहाड़ दरकने से सैकड़ों टन वजनी पत्थर गिरे, जिनके नीचे 4 पोकलेन मशीनें, 2 हॉल मशीनें, 2 ट्रैक्टर और 6 ट्रॉले व डंपर भी दब गए.
तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में आग से 4 की जान गई
शाम होते-होते तीसरा बड़ा हादसा देश के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में हो गया. यहां शिवकाशी के पास कलाथुर गांव में एक प्राइवेट पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 4 मजदूरों की जान चली गई. 8 लोग बुरी तरह घायल हैं. इनमें एक 8 साल का बच्चा भी शामिल है, जो अपने पिता के साथ फैक्ट्री आया था.
पुलिस ने बताया कि RKVM फायरवर्क्स फैक्ट्री में आग लगने से एक के बाद एक करके कई धमाके हुए, जिसमें पटाखों और ज्वलनशील केमिकल के स्टॉक वाले 6 वेयरहाउस और शेड खाक हो गए। नए साल के मौके पर फैक्ट्री के मालिक ने एक पूजा रखी थी, जिसमें मजदूर शामिल होने आए थे. पूजा के बाद कुछ मजदूरों ने नए तरीके के पटाखे बनाने के लिए बेहद ज्वलनशील केमिकल्स को मिलाना शुरू कर दिया. इसके बाद विस्फोट हो गया.
सनसनीखेज वारदात: पत्नी की धारदार हथियार से मर्डर कर फांसी पर झूल गया पति, घरवालों ने खोला ये राज
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001