: डिंडौरी में बंदर के हत्यारे को जेल: काले मुंह के Monkey को मारकर खाने के फिराक में था, पकाते समय धमक पड़ी टीम, जानिए आगे की कहानी
MP CG Times / Sun, Jun 30, 2024
गणेश मरावी,डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में बन्दर का हत्या कर पकाने वाले आरोपी को एक वर्ष की सजा सुनाई गई है। दरअसल केवलारदर गांव में आरोपी के द्वारा काला मुहं के बन्दर को मारकर खाने की मंशा से पका रहा था,उसी दौरान वन विभाग की टीम ने रंगे हांथो पकड़ा था। उसके बाद आरोपी के विरुद्ध वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
Monkey killer jailed in Dindori: जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र डिण्डौरी के पी.ओ.आर. क्रमांक 740/05 के आरोपी कमलेश पिता कमलसिंह उम्र 59 वर्ष निवासी केवलारदर थाना डिण्डौरी जिला डिण्डौरी के विरूद्ध धारा 2, 9, 39, 50, 51, 52 वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। Monkey killer jailed in Dindori: आरोप है कि, 27.04.2019 को बीट भरवाई में आरोपी को काला मुंह का बंदर(लंगूर) को मारकर खाने के आशय से आग में पकाते हुए उसके घर में वन विभाग की टीम द्वारा पकड़ा गया था । Monkey killer jailed in Dindori: उक्त मामले में न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डिण्डौरी द्वारा अभियोजन साक्ष्यों के साक्ष्य के आधार पर आरोपी कमलेश पिता कमलसिंह उम्र 59 वर्ष निवासी केवलारदर थाना डिण्डौरी जिला डिण्डौरी को धारा 2, 9, 39, 50, 51, 52 वन्य प्राणी अधिनियम अपराध के लिए 01 वर्ष कारावास एवं 2000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन