Logo
Breaking News Exclusive
90 दिनों की टेस्टिंग के बाद IPTV Subscriptions की रैंकिंग, जानिए Top 3 iptv services 2026 11 से ज्यादा लोग घायल, माघ मेले की आस्था पर भारी पड़ी रफ्तार? हवाई जहाज से आने, दरबार और धर्मांतरण पर धीरेंद्र शास्त्री के बयान से छिड़ी बहस तीन महीने पहले कर चुका था दूसरी शादी, आखिरी बार मिलने बुलाकर सनकी प्रेमी ने किया कांड Priyanka Gandhi के बेटे की सगाई की चर्चा तेज, जानिए कौन है गर्लफ्रेंड Aviva Beg ? 200 अंक गिरकर संभला बाजार, Nifty में मामूली तेजी 50% Allowance Hike से 5,000 पायलटों को राहत 5 दिन की तेजी के बाद चांदी ₹4,000 गिरी, सोना भी फिसला पहले दिन Double Return, Investors को जबरदस्त फायदा कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए Latest News, क्या Arrears मिलने की संभावना है ? 90 दिनों की टेस्टिंग के बाद IPTV Subscriptions की रैंकिंग, जानिए Top 3 iptv services 2026 11 से ज्यादा लोग घायल, माघ मेले की आस्था पर भारी पड़ी रफ्तार? हवाई जहाज से आने, दरबार और धर्मांतरण पर धीरेंद्र शास्त्री के बयान से छिड़ी बहस तीन महीने पहले कर चुका था दूसरी शादी, आखिरी बार मिलने बुलाकर सनकी प्रेमी ने किया कांड Priyanka Gandhi के बेटे की सगाई की चर्चा तेज, जानिए कौन है गर्लफ्रेंड Aviva Beg ? 200 अंक गिरकर संभला बाजार, Nifty में मामूली तेजी 50% Allowance Hike से 5,000 पायलटों को राहत 5 दिन की तेजी के बाद चांदी ₹4,000 गिरी, सोना भी फिसला पहले दिन Double Return, Investors को जबरदस्त फायदा कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए Latest News, क्या Arrears मिलने की संभावना है ?

: Modi in MP: पीएम मोदी ने चुनावी साल में प्रदेशवासियों को दी कई सौगात, पंचायती राज को लेकर कांग्रेस पर गरजे, बोले- कांग्रेस ने गांवों को नजरअंदाज किया, हमने तिजोरी खोली

रीवा। मध्य प्रदेश के विंध्य दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेशवासियों को कई सौगातें दी. पीएम मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती दिवस पर पंचायती राज सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल क्रांति के इस दौर में अब पंचायतों को भी स्मार्ट बनाया जा रहा है. आज ई-ग्राम स्वराज- जीईएम इंटीग्रेटेड पोर्टल का शुभारंभ किया गया है.

MODI सरकार पर बरसे CM बघेल: मोदी सरकार के विज्ञापन, RSS और ED को लेकर घेरा, लगाए ये संगीन आरोप इससे पंचायतों के माध्यम से होने वाली खरीद की प्रक्रिया सरल और पारदर्शी बनेगी. पीएम ने कहा कि हमारे यहां गांव के घरों के प्रॉपर्टी के कागजों को लेकर बहुत उलझनें रही हैं. इसके चलते भांति-भांति के विवाद होते हैं, अवैध कब्ज़ों की आशंका होती है. ‘पीएम स्वामित्व योजना’ से अब ये सारी स्थितियां बदल रही हैं. PM मोदी के सपनों पर पलीता: 100 साल से बूंद-बूंद पानी को तरसता गांव, वोट बैंक बनकर रह गए ग्रामीण, झिरिया का गंदा पानी पीने को बेबस, साहब कौन सुनेगा गुहार ? पहले की सरकारों ने पंचायतों से भेदभाव किया पीएम स्वामित्व योजना के तहत भी देश के 35 लाख ग्रामीण परिवार को प्रॉपर्टी कार्ड दिए गए. मध्यप्रदेश के विकास से जुड़ी 17000 करोड़ से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ. पहले की सरकारों ने पंचायतों से भेदभाव किया, अब उनसे उलटा हम उन्हें सशक्त कर रहे हैं. 2014 से पहले पंचायतों के लिए वित्त आयोग का अनुदान 70 हजार करोड़ से भी कम था. इतनी कम राशि से इतना बड़ा देश, इतनी सारी पंचायतें कैसे अपना काम कर पातीं. कांग्रेस ने 90 के दशक में पंचायती राज के नाम पर खानापूर्ति की 2014 में हमारी सरकार आने के बाद पंचायतों को मिलने वाला यह अनुदान 70 हजार से बढ़ाकर 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है. 2014 से पहले के 10 साल में केंद्र सरकार की मदद से 6 हजार के आसपास पंचायत भवन बनवाए गए थे. हमारी सरकार ने 8 साल के अंदर 30 हजार से ज्यादा नए भवन बनवा दिए हैं. पूज्य बापू कहते थे भारत की आत्मा गांवों में बसती है, लेकिन कांग्रेस ने गांधी के विचारों को भी अनसुना किया. 90 के दशक में पंचायती राज के नाम पर खानापूर्ति की, ध्यान नहीं दिया. 2014 के बाद से देश ने अपनी पंचायतों के सशक्तिकरण का बीड़ा उठाया. आज इसके परिणाम नजर आ रहे हैं. आज भारत की पंचायतें गांवों के विकास की प्राणवायु बनकर उभर रही हैं. PM Modi In Vapi: वापी रोड शो में हाथ से बनी पीएम की तस्वीरें लाई थी बालिका मोदी ने रुककर स्वीकार की भेंट छिंदवाड़ा के विकास को लेकर कमलनाथ को घेरा पीएम मोदी ने शिवराज सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए छिंदवाड़ा के विकास की बात करते हुए कमलनाथ पर निशाना साधा. वहीं, कांग्रेस को घेरते हुए पीएम ने कहा कि जिस दल की सरकार ने देश में सबसे ज्यादा समय तक शासन किया. उसने ही गांवों का भरोसा तोड़ दिया. प्रधानमंत्री हमारे दिल में बसते हैं- शिवराज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी जल जीवन मिशन की सौगात देने आए हैं. टोटी खोलोगे तो घर-घर पानी आएगा. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. बाणसागर बांध का कांग्रेस के राज्य में केवल शिलान्यास हुआ, पूरा कभी नहीं बना. अब हर जगह इससे सिंचाई हो रही है. कांग्रेस के राज्य में गड्‌ढों में सड़कें हुआ करती थीं. आज गांव – गांव में फोरव्हीलर हैं. जब पुरानी सरकार 15 महीने के लिए आ गई थी, पीएम ने घर भेजे, उस सरकार ने घर बनाए ही नहीं. पीएम ने जल जीवन मिशन के पैसे भेजे, इसे भी कांग्रेस सरकार ने लौटा दिए थे. प्रधानमंत्री हमारे दिल में बसते हैं. हमारे मन में बसते हैं और वे हमसे मन की बात करते हैं. 30 अप्रैल को ‘मन की बात’ का 100वां संस्करण यानी पीएम 100वीं बार मन की बात करेंगे. PM ने इन प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास किया वर्चुअली प्रधानमंत्री आवास योजना के 4 लाख 11 हजार लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया. आजादी का अमृत महोत्सव समावेशी अभियान का रिमोट के जरिए शुभारंभ किया. वर्चुअली रीवा-इतवारी ट्रेन, छिंदवाड़ा-नैनपुर ट्रेन और नैनपुर-छिंदवाड़ा ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. ग्वालियर रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट का शुभारंभ किया. एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल और ऐप की शुरुआत की. इस ऐप पर 9 अलग-अलग सरकारी अभियानों की प्रोग्रेस देख सकेंगे. राय और अनुभव भी साझा कर सकेंगे. बीना-कोटा रेल ट्रैक का दोहरीकरण, छिंदवाड़ा-नैनपुर-मंडला फोर्ट रेल ट्रैक का गेज परिवर्तन और इलेक्ट्रिफिकेशन, बिरला नगर-उदी मोड फोर्ट रेल ट्रैक और महोबा- खजुराहो – उदयपुरा रेल ट्रैक के इलेक्ट्रिफिकेशन का लोकार्पण भी वर्चुअली किया. मध्यप्रदेश में रेल नेटवर्क अब 100% इलेक्ट्रिक हो गया है. ये रेल प्रोजेक्ट्स 2300 करोड़ से ज्यादा की लागत के हैं. 35 लाख लोगों को स्वामित्व प्रॉपर्टी कार्ड प्रदान किए. पीएम मोदी 7853 करोड़ 64 लाख की लागत वाली जल जीवन मिशन की नलजल योजना का शिलान्यास किया. read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन