छत्तीसगढ़स्लाइडर

मजदूरी के इंतजार में मनरेगा मजदूर: छत्तीसगढ़ में 4 महीने से नहीं मिले पैसे, भूखे मर रहे कामगार

MNREGA workers payment in Manendragarh Chirmiri Bharatpur: मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के जनपद पंचायत खड़गवां के अंतर्गत आने वाली कई ग्राम पंचायतों के मनरेगा मजदूरों और लिपिक को चार माह से मजदूरी नहीं मिली है।

MNREGA workers payment in Manendragarh Chirmiri Bharatpur: मजदूरी के इंतजार में जब मजदूरों का सब्र टूट गया तो मनरेगा मजदूर जनपद पंचायत खड़गवां के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने सीईओ के नाम पीओ (परियोजना अधिकारी) को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द मजदूरी का भुगतान करने की मांग की।

चार माह से मजदूरी नहीं मिलने का आरोप

मजदूरों ने बताया कि “उन्हें चार माह से मजदूरी नहीं मिली है, जिससे उनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मजदूरी की राशि अभी तक उनके खातों में नहीं पहुंची है और अधिकारियों की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है।”

MNREGA workers payment in Manendragarh Chirmiri Bharatpur: ग्राम पंचायत खड़गवां की लिपिक सुमन ने भी बताया कि “भुगतान न होने से उनके परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है।” उन्हें रोजगार गारंटी के तहत काम का 6 माह से पैसा नहीं मिला है। इतना पैसा आया लेकिन गया कहां।

वह गांव में बाड़ी का काम करती हैं। लेकिन 4 माह से मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है। जिससे मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खेती-किसानी का समय है, त्योहार का समय है। हम सीओ साहब को ज्ञापन देने आए हैं। मनरेगा रोजगार गारंटी योजना के तहत मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे हम काफी परेशान हैं।

8 करोड़ की राशि अभी भी लंबित

MNREGA workers payment in Manendragarh Chirmiri Bharatpur: जनपद पंचायत के पीओ राज नारायण सिंह ने बताया कि “मनरेगा मजदूरों की करीब 8 करोड़ की राशि लंबित है। मजदूरों की मांग जायज है। उच्च अधिकारियों को कई बार पत्र भेजा गया है, ताकि जल्द से जल्द भुगतान हो सके।

MNREGA workers payment in Manendragarh Chirmiri Bharatpur: एक माह पहले लंबित पत्र को जिला कार्यालय भेजकर इसकी जानकारी दी गई थी। मजदूर संघ की मांग है कि मजदूरों की राशि उन्हें तुरंत दी जाए। “ज्ञापन सौंपने के बाद मजदूरों ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही मजदूरी की राशि उनके खाते में आ जाएगी।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button