छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव MMS कांड: MLA बोले- राजेश मूणत केस की तरह हो CBI जांच, जानिए पुलिस से क्या बोले ?

MLA Devendra Yadav Police Station To Record Statement Bhilai MMS scandal: भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव एमएमएस कांड मामले में अपना बयान दर्ज कराने सोमवार को थाने पहुंचे। भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी और थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने उनका बयान दर्ज किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह राजेश मूणत मामले में सीबीआई जांच हुई, उसी तरह इस एमएमएस की भी सीबीआई जांच होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ सरकार ने आसमान में गाई राम-धुन: CM साय सहित झूम उठा पूरा मंत्रिमंडल, भांचा राम को भेंट किए शबरी के बेर

MLA Devendra Yadav Police Station To Record Statement Bhilai MMS scandal: विधायक देवेंद्र यादव करीब डेढ़ घंटे तक भिलाई नगर थाने में रहे। इस दौरान एमएमएस के स्रोत, उसके प्रचार-प्रसार और देवेंद्र यादव द्वारा पूर्व में दिए गए तथ्यों को लेकर सवाल किए गए। वहीं, सीएसपी भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी ने कहा कि इन बयानों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- 10 कातिलों ने युवक को चाकू से काट डाला: सिर, पेट और सीने में किए कई वार, परिजन बोले- पुलिस ने कहा तुम्हारे भतीजे को जेल में डाल देंगे

क्या है भिलाई का एमएमएस कांड?

MLA Devendra Yadav Police Station To Record Statement Bhilai MMS scandal: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान एक एमएमएस वायरल हुआ था। वीडियो में एक युवक एक युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में था। भाजपा के कुछ लोगों ने दावा किया था कि एमएमएस में युवती के साथ युवक विधायक देवेंद्र यादव हैं। इस वीडियो को कई व्हाट्सएप ग्रुप में फॉरवर्ड भी किया गया था।

इसे भी पढ़ें- Anil Tuteja सहित ढेबर-त्रिपाठी को जेल: नकली होलोग्राम केस में सलाखों के पीछे कटेगी रातें, तीनों मेरठ कोर्ट में किए गए पेश

रोते हुए दी सफाई

MLA Devendra Yadav Police Station To Record Statement Bhilai MMS scandal: वीडियो वायरल होने के बाद विधायक देवेंद्र यादव ने रोते हुए सफाई दी। उन्होंने दावा किया कि एमएमएस में दिख रहा व्यक्ति देवेंद्र यादव नहीं है। उन्होंने कहा कि एमएमएस उनके पास चार महीने पहले आया था।

इसे भी पढ़ें- CGPSC के पूर्व अध्यक्ष के घर CBI का छापा: तत्कालीन सचिव के घर भी खंगाले जा रहे दस्तावेज, बहू, बेटे-बेटियों, बहू और रिश्तेदारों का सिलेक्शन

MLA Devendra Yadav Police Station To Record Statement Bhilai MMS scandal: उन्होंने इसकी शिकायत भिलाई नगर थाने में की थी। इसके बाद पुलिस ने उस एमएमएस की भी जांच कराई, जिसमें बताया गया कि एमएमएस में दिख रहा व्यक्ति देवेंद्र यादव नहीं है।

इसे भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड को 7 टुकड़ों में काटा कातिल: प्रेमी-प्रेमिका ने शराब पीकर संबंध बनाए, फिर मारकर जलाया, जानिए क्यों खेला खूनी खेल ?

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में छात्रावास की छात्रा गर्भवती: अधीक्षिका ने भेजा घर, परिजनों ने कराया गर्भपात, FIR भी नहीं कराई, सस्पेंड

MLA Devendra Yadav Police Station To Record Statement Bhilai MMS scandal: उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के लोगों ने उन्हें बदनाम करने के लिए फर्जी एमएमएस जारी किया है। साथ ही फोरेंसिक रिपोर्ट भी दिखाई, जिसमें बताया गया कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति कोई और है।

MLA Devendra Yadav Police Station To Record Statement Bhilai MMS scandal: बताया जा रहा है कि यह वीडियो सबसे पहले हैदराबाद से जारी किया गया था। उसके बाद से लगातार जिस नंबर से वीडियो वायरल हुआ, वह बंद आ रहा है।

पूछताछ के बाद क्या बोले देवेंद्र यादव?

MLA Devendra Yadav Police Station To Record Statement Bhilai MMS scandal: देवेंद्र यादव ने कहा कि करीब 7 महीने 20 दिन और करीब 6 बार गुहार लगाने, आवेदन देने, ज्ञापन देने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। यह घटना 22 मार्च की है और अब जुलाई में मुझे सिर्फ बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया है, किसी जांच रिपोर्ट के लिए नहीं।

MLA Devendra Yadav Police Station To Record Statement Bhilai MMS scandal: मैं इस प्रदेश के गृहमंत्री से कहना चाहता हूं कि मेरे आवेदन के बाद आपके विभाग ने यह मामला दर्ज किया है, इसमें आप पीछे हैं। अगर एक विधायक अपने चरित्र पर लगे आरोपों को गलत साबित करने के लिए 7 महीने तक संघर्ष करता है, तो आप समझ सकते हैं कि क्या काम हो रहा है।

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में छात्रावास की छात्रा गर्भवती: अधीक्षिका ने भेजा घर, परिजनों ने कराया गर्भपात, FIR भी नहीं कराई, सस्पेंड

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ किसान फसल बीमा योजना: Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के तहत भरिए फार्म, नुकसान होने पर मिलेंगे लाखों रुपए !

पूरे प्रदेश में हर दिन डकैती हो रही है। गुंडा टैक्स के लिए गोलियां चल रही हैं। आपकी सरकार है, आपका प्रशासन है, आपकी पुलिस है, अगर आपमें नैतिकता है तो सच्चाई सामने लाकर उसे सार्वजनिक करें। जैसे राजेश मूणत के मामले में सीबीआई जांच हुई, वैसे ही इस एमएमएस की भी सीबीआई जांच होनी चाहिए। जो भी आरोपी है, उसे पकड़ें।

भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने क्या कहा?

बयान दर्ज करने के बाद कथित आपत्तिजनक वीडियो को लेकर विधायक देवेंद्र यादव के मीडिया प्रतिनिधि पाणिग्रही की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इस मामले में विधायक देवेंद्र यादव का बयान दर्ज नहीं हो सका। उन्हें आज बयान के लिए बुलाया गया था, आपत्तिजनक वीडियो से संबंधित प्रश्न तैयार कर उन्हें दिए गए। आपत्तिजनक वीडियो के स्रोत पर सवाल उठाए गए हैं, कथित तौर पर विधायक को बदनाम करने के लिए इसे प्रसारित किया जा रहा है।

थाने से पुरानी फाइल गायब

बयान दर्ज कराने के लिए उनके साथ गए विधायक के करीबियों ने बताया कि थाने में इस मामले से जुड़ी एक पुरानी फाइल थी। उसमें सारे सबूत और पुराने अफसरों की जांच रिपोर्ट थी। अब पुलिस उस फाइल को नहीं ढूंढ पा रही है। ऐसा क्या हुआ कि थाने से इतनी महत्वपूर्ण फाइल गायब हो गई।

पुलिस कह रही है कि वह उस फाइल को खोज रही है। आखिर पुलिस को मामला दर्ज होने के 4 महीने बाद विधायक देवेंद्र यादव का बयान लेने की याद कैसे आई। यह काम पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित होकर किया जा रहा है।

विधानसभा में उठाया था सवाल

बता दें कि कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के एमएमएस का मामला खुद भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने विधानसभा में उठाया था। उन्होंने गृह मंत्री विजय शर्मा से एमएमएस से जुड़ी एफआईआर की जांच के बारे में जानकारी भी मांगी थी।

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ किसान फसल बीमा योजना: Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के तहत भरिए फार्म, नुकसान होने पर मिलेंगे लाखों रुपए !

इसे भी पढ़ें- MMS कांड में बढ़ेगी MLA देवेंद्र की मुश्किलें: पुलिस ने भेजकर मांगे सबूत, विधायक ने चुनाव के वक्त रोते हुए दी थी सफाई

उन्होंने सदन में सवाल पूछा था कि इस कथित एमएमएस की जांच फोरेंसिक लैब में कराई गई थी या नहीं। इसके जवाब में गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा था कि दुर्ग एसपी ने नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी गांधीनगर (गुजरात) से संबंधित पेन ड्राइव की जांच कराई है। जांच पर तुलनात्मक मानकों के अभाव में कोई निश्चित राय नहीं बन पाई।

बढ़ते अपराधों पर गृहमंत्री क्यों नहीं बोल रहे?

विधायक देवेंद्र यादव ने मीडिया के सामने कहा कि दुर्ग भिलाई समेत पूरे प्रदेश में चाकूबाजी, लूट जैसे गंभीर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। गृहमंत्री इस पर कोई बयान नहीं दे रहे हैं। उन्हें सिर्फ इस एमएमएस कांड की जानकारी है.

Congress MLA Devendra Yadav MMS Scandal

इसे भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड को 7 टुकड़ों में काटा कातिल: प्रेमी-प्रेमिका ने शराब पीकर संबंध बनाए, फिर मारकर जलाया, जानिए क्यों खेला खूनी खेल ?

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में छात्रावास की छात्रा गर्भवती: अधीक्षिका ने भेजा घर, परिजनों ने कराया गर्भपात, FIR भी नहीं कराई, सस्पेंड

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ किसान फसल बीमा योजना: Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के तहत भरिए फार्म, नुकसान होने पर मिलेंगे लाखों रुपए !

इसे भी पढ़ें- MMS कांड में बढ़ेगी MLA देवेंद्र की मुश्किलें: पुलिस ने भेजकर मांगे सबूत, विधायक ने चुनाव के वक्त रोते हुए दी थी सफाई

इसे भी पढ़ें- Allu Arjun और Rohit Sharma को लीगल नोटिस: कांग्रेस नेता विकास ने मांगे 2 करोड़, कहा- पुलिस मेरा एंकाउंटर कर देती

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 5 बैगा आदिवासियों की मौत: CM विष्णुदेव साय बोले- अफसरों को दिए जांच के निर्देश, कहा- बैगा जनजाति के लिए लगेंगे Special Health Camps

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ शराब घोटाले की इनसाइड स्टोरी: 3 करोड़ पेटी शराब बेच कमाए 1920 करोड़, 319 करोड़ कमीशन, जानिए गरियाबंद समेत 15 जिलों का कनेक्शन ?

इसे भी पढ़ें- कर्ज के बोझ तले दबी मोहन यादव सरकार: MP पर 3 लाख 50 अरब का उधार, कर्ज लेकर कर्ज चुका रही, 792 प्रोजेक्ट अटके, जानिए क्यों बढ़ा इतना कर्ज ?

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button