अनूपपुर में करंट की चपेट में आए मां-बेटी: 5 साल की मासूम की मौत, होल्डर में लगे बिजली के तार से फैला करंट
Mother and daughter got electrocuted in Anuppur: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में करंट लगने से रामलाल चौधरी की पांच वर्षीय बेटी प्रतिभा चौधरी की मौत हो गई। वहीं, अपनी बेटी को करंट से बचाने पहुंची लड़की की मां अनिता चौधरी भी करंट की चपेट में आने से घायल हो गई। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम छुलहा की है।
करंट लगने के बाद परिजन अनीता चौधरी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। बेटी की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
होल्डर में लगा बिजली का तार अचानक खुला
कोतवाली थाना प्रभारी के मुताबिक, ग्राम छुलहा के गोदनटोला में रामलाल चौधरी के घर की लोहे की खिड़की पर बल्ब जलाने का होल्डर फंसा हुआ था। होल्डर में लगा बिजली का तार अचानक खुल गया और लोहे की खिड़की के संपर्क में आ गया। वहीं, उसी खिड़की के दूसरे छोर पर परिवार के सदस्यों द्वारा कपड़े सुखाने के लिए जीआई तार बांधा गया था।
जीआई तार को दोनों हाथों से पकड़ लिया
18 मार्च को अचानक जीआई तार टूटकर आंगन में गिर गया और आंगन में खेल रही प्रतिभा चौधरी ने बिजली के जीआई तार को दोनों हाथों से पकड़ लिया। बचाने के प्रयास में उसकी मां अनीता चौधरी (32) करंट की चपेट में भी आ गई। यह देख पड़ोसी तुरंत मौके पर पहुंचा और उक्त जीआई तार को खिड़की से अलग कर अनिता चौधरी को बचाया। लेकिन प्रतिभा चौधरी की मौत हो चुकी थी।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS