बीजेपी नेता के भतीजे-भतीजी से ठगी: विधायक को बैंक में नौकरी का आया था ऑफर, मैनेजर बताकर किया फ्रॉड
Madhya Pradesh Morena Sabalgarh BJP MLA Sarla Rawat: मध्यप्रदेश के मुरैना के सबलगढ़ से भाजपा विधायक सरला रावत के भतीजे और भतीजी से साइबर अपराधियों ने 70 हजार रुपए की ठगी कर ली। विधायक ने खुद ही जालसाज को दोनों के नंबर दिए थे। दरअसल विधायक सरला के मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने कॉल किया। यह कॉल उनके पीएसओ ने रिसीव की। कॉल करने वाले ने खुद को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सबलगढ़ शाखा का मैनेजर बताया। उसने कहा कि बैंक में दो पद खाली हैं। पीएसओ ने यह बात विधायक को बताई।
विधायक के कहने पर पीएसओ ने जालसाज को उनके भतीजे और भतीजी के मोबाइल नंबर दे दिए। साथ ही भतीजे और भतीजी को वह नंबर भी दे दिया, जिससे कॉल आई थी। यह भी कहा कि इस नंबर से एसबीआई मैनेजर का कॉल आएगा, वह जो कहें, करते रहो। जालसाज ने भतीजे से 45 हजार और भतीजी से 25 हजार रुपए ऐंठ लिए। घटना 4 फरवरी 2024 की है। जांच के बाद सोमवार को बेलगढ़ा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
पहले मांगे दस्तावेज, फिर मांगे पैसे
विधायक सरला रावत बेलगढ़ा थाना क्षेत्र के मस्तूरा निवासी अजय रावत की मौसी हैं। उन्होंने बताया कि 4 फरवरी को मौसी के नंबर पर 9984476638 से कॉल आई। इसके बाद अजय के पास भी उसी नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को एसबीआई मैनेजर बताया। दस्तावेज लेने के बाद 8953316456 नंबर पर 25 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद 20 हजार रुपये और जमा करा लिए।
अजय के मुताबिक जालसाज ने उसके चाचा की बेटी कामिनी को भी नौकरी का लालच देकर पहले 5 हजार और फिर 20 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। जब उसने उससे और पैसे मांगे तो अजय ने विधायक मौसी को इसकी जानकारी दी। मामला संदिग्ध लगने पर विधायक ने अपने स्तर पर जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह नंबर एसबीआई मैनेजर का नहीं है।
जिस नंबर से कॉल आया वह यूपी का निकला
पुलिस ने विधायक के भतीजे से ठगी करने वालों का नंबर सर्विलांस पर लगाकर जांच की तो यह नंबर उत्तर प्रदेश के सीतापुर का निकला। अभी तक पुलिस ठगी करने वालों की तलाश में सीतापुर नहीं गई है। एसडीओपी भितरवार जितेंद्र नगाइच ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS