नौकरशाहीमध्यप्रदेशस्लाइडर

मध्यप्रदेश को मिले 9 नए IAS: UPSC ने रिजल्ट के बाद कैडर अलॉट, अब MP में IAS की संख्या 393 हुई

Madhya Pradesh gets 9 new IAS: लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा वर्ष 2023 में जारी किए गए परिणाम के बाद अब अफसरों को कैडर आवंटित कर दिया गया है। कुल 180 अफसरों में से 9 अफसरों को मध्यप्रदेश कैडर मिला है।

इनमें से 3 आईएएस छाया सिंह, आकाश अग्रवाल और कुलदीप पटेल मप्र के निवासी हैं। छाया सिंह आईएएस छोटे सिंह की बेटी हैं। शेष 6 में से 4 आईएएस महाराष्ट्र, 1 राजस्थान और एक यूपी के मूल निवासी हैं। इन 9 को मिलाकर मप्र में अब कुल 393 आईएएस अफसर हो गए हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा नवंबर में जारी की गई ग्रेडेशन सूची में 385 आईएएस अफसर थे, लेकिन इसी महीने 1990 बैच के आईएएस अफसर मलय श्रीवास्तव रिटायर हो गए हैं। उनके रिटायरमेंट के बाद यह संख्या 384 हो गई और नए 9 आने के बाद यह संख्या 393 हो गई है। गौरतलब है कि पिछले साल भी कुल 9 आईएएस अफसरों को मप्र कैडर मिला था।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button