ट्रेंडिंगनौकरशाहीमध्यप्रदेशस्लाइडर

महिला आरक्षक ने वर्दी में किया कोचिंग का विज्ञापन: यूजर्स ने लिखा- अब खाकी का काम ड्यूटी करते हुए कोर्स बेचना है, एसपी ने किया सस्पेंड

MP female constable Anishka Rawat suspended for coaching advertisement in uniform: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में पुलिस की वर्दी में एक महिला कांस्टेबल का निजी कोचिंग का विज्ञापन करते हुए वीडियो सामने आया है। इसमें वह इंदौर में एक कोचिंग संस्थान का विज्ञापन करती नजर आ रही है। वीडियो सामने आने के बाद एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने महिला कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।

महिला कांस्टेबल अनिष्का रावत नामली थाने में पदस्थ है। वीडियो को शुक्रवार सुबह एमपी युवा शक्ति के एक्स हैंडल अकाउंट से शेयर किया गया। कैप्शन में लिखा है, ‘अब खाकी वर्दी का काम सिर्फ चौराहे पर ड्यूटी करना नहीं, बल्कि निजी कोचिंग क्लासेस को बढ़ावा देना भी है, जिसे मध्य प्रदेश पुलिस की कांस्टेबल अनिष्का रावत मीना बखूबी निभा रही हैं।

MP जेल में बना लखपति, 15 अगस्त को रिहा: कत्ल के जुर्म में काटी 14 साल की सजा, पढ़िए 24 कैदियों की रिहाई की कहानी

मपी पुलिस विभाग से अनुरोध है कि पुलिस भर्ती से चयनित अभ्यर्थियों को वीडियो बनाने का प्रशिक्षण भी दिया जाए।’ वीडियो को पीएचक्यू और रतलाम एसपी को भी टैग किया गया है। वीडियो पर यह भी लिखा है कि अब खाकी वर्दी का काम ड्यूटी करते हुए कोर्स बेचना भी है।

क्या है वीडियो में

वीडियो में दिख रहा है कि एक युवती ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल अनिष्का रावत के पास आती है। वीडियो में युवती कहती है, ‘हेलो मैम, मैं आपका चैनल काफी समय से फॉलो कर रही हूं। मैं आपकी तरह बनना चाहती हूं। मैम, मैं पुलिस की तैयारी करना चाहती हूं। आपने कहां से तैयारी की? तब महिला कांस्टेबल कहती है, मैंने इंदौर के एक निजी कोचिंग संस्थान से तैयारी की है।

MP में अब किसान बनेंगे मॉर्डन: Crop Doctor से पता चलेगी फसलों की बीमारी, जानिए IIT Indore के ऐप की कहानी ?

मैं अभी भी वहीं से एमपीएसआई की ऑनलाइन तैयारी कर रही हूं। अगर आप भी तैयारी करना चाहती हैं तो उनका यूट्यूब चैनल देख सकती हैं। अभी अगस्त का महीना चल रहा है। ऑनलाइन कोर्स में भी ऑफर हैं। महिलाएं सुपरवाइजर, व्यापम आदि की तैयारी कर सकती हैं। आपको अच्छा कंटेंट मिलेगा। टीचर भी अच्छे हैं।’

तब हरकत में आए एसपी

शाम को वीडियो सामने आने के बाद एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने भी एक्स हैंडल पर इसे पोस्ट किया। लिखा- ‘संज्ञान में आया है कि वर्दी में एक महिला कांस्टेबल सोशल मीडिया के जरिए एक निजी कोचिंग संस्थान का प्रचार कर रही है। जिस पर पुलिस अधीक्षक रतलाम ने महिला कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया है। विभागीय स्तर पर आगे की जांच की जा रही है।’

MP में 100 मिनट के मुख्यमंत्री की कहानी: CM बनने के लिए बहाया पसीना, DGP के सैल्यूट से चौड़ा हुआ सीना, जानिए कौन है Hiralal Yadav ?

यूजर्स ने किए कमेंट

वीडियो शेयर होने के बाद कई यूजर्स ने रिएक्शन भी दिए। एक यूजर ने लिखा, ‘वर्दी में ऐसा नहीं करना चाहिए। आप सिस्टम का हिस्सा हैं। महिला कांस्टेबल को स्पष्टीकरण के साथ एक और मौका दिया जाना चाहिए।’

एक ने महिला कांस्टेबल के खिलाफ इस कार्रवाई को सही ठहराया। एक ने लिखा कि मध्य प्रदेश पुलिस अधिनियम की धारा 3(1)(ए) के तहत पुलिसकर्मी खाकी वर्दी पहनकर ड्यूटी पर रहते हुए कोचिंग संस्थानों का प्रचार कर सकते हैं।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button