Unidentified woman’s dead body found in a well: गणेश मरावी,डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में जंगल किनारे खेत में बने एक कुएं में महिला की अर्धनग्न लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना के बाद गांव के ग्रामीण इकठ्ठा हो गए. पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद शव को बाहर निकाला गया. पुलिस हत्या की आशंका जता रही है. मामला पुलिस चौकी अमरपुर क्षेत्र के ग्राम बरसिंघा माल का है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार गांव के ही सुखदीन पट्टा के खेत में कुआं बना हुआ है, जहां से किसान खेत में काम करते हुए पानी पीते हैं. शुक्रवार की सुबह जब किसान खेत पहुंचे और कुएं के पास से बदबू आने लगी, तब पास जाकर देखा तो महिला की अर्धनग्न लाश तैर रही थी.
इसके बाद ग्राम के कोटवार और पुलिस चौकी में सूचना दी गई. घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी पारस यादव वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर मौके पर पहुंचे. उसके बाद कुछ ही देर में धीरज राज थाना प्रभारी समनापुर पहुंचे और लाश का निकलवाया गया. लाश 5 से 6 दिन पुराना बताया जा रहा हैं.
महिला के शव का परीक्षण करने के बाद अंतिम संस्कार किया गया. बताया गया कि महिला के बाएं हाथ और दोनों पैर की पिण्डलियों में गोदना के निशान हैं. जिसकी कमर में एक कपड़े से 2 ईंट बांध कर डुबाया गया था. प्रथम दृष्टा मामला हत्या का लग रहा हैं. फिलहाल पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच में जुटी हैं.
अमरपुर चौकी प्रभारी पारस यादवका कहना है कि ग्राम बरसिंघा में एक किसान के खेत में बने कुआं में अज्ञात महिला की लाश मिली है. महिला के शव की साड़ी में ईंट बंधे हुए थे. शव देखने से लगभग 5 से 6 दिन पुराना लग रहा है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS