मानवता फिर हुई शर्मसार: पति की मौत के बाद गर्भवती महिला से साफ कराया अस्पताल का बेड, लोग बोले- मर गई है इंसानियत
Madhya Pradesh Dindori Husband death Pregnant woman was made to clean hospital bed: मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले से समाज की मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आया है. यहां एक गर्भवती महिला अस्पताल के उस बिस्तर को साफ करती नजर आ रही है जिस पर कुछ समय पहले उसके पति की गोली लगने से मौत हो गई थी. मामला डिंडोरी हत्याकांड से जुड़ा है. घटना गुरुवार को हुई।
जब जमीन विवाद में चार लोगों को गोली मार दी गई. घटना में महिला का पति भी घायल हुआ था और अस्पताल में उसकी मौत हो गई. अस्पताल का दावा है कि महिला ने खुद ही खून साफ करने की बात कही थी ताकि सबूत जुटाए जा सकें, लेकिन इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा है.
जानिए क्या है पूरा मामला
डिंडोरी के लालपुर गांव में गुरुवार को जमीन विवाद में एक ही परिवार के चार लोगों को गोली मार दी गई. मृतकों में पिता और एक बेटा शामिल हैं, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में से एक शिवराज की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. शिवराज की पत्नी रोशनी पांच महीने की गर्भवती है।
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो में रोशनी एक हाथ में खून से सना कपड़ा पकड़े और दूसरे हाथ से टिशू पेपर से बेड साफ करती नजर आ रही है। यह घटना गाड़ासरई स्वास्थ्य केंद्र की बताई जा रही है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर स्वास्थ्य विभाग और समाज के प्रति लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है।
अस्पताल प्रबंधन का कहना है
वहीं, अस्पताल के डॉक्टर चंद्रशेखर टेकाम ने सफाई देते हुए कहा कि स्टाफ मौजूद था। महिला से बेड साफ करने को नहीं कहा गया था। उन्होंने कहा कि गुरुवार को जमीन विवाद में घायल दो लोगों को हमारे केंद्र में लाया गया था। मरने वाले व्यक्ति की पत्नी ने हमसे कहा कि उसे बेड से खून पोंछने दें ताकि वह सबूत के तौर पर इस्तेमाल कर सके। उससे बेड साफ करने को नहीं कहा गया था। मुझे महिला या उसके परिवार की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS