: सिर पर डाल गिरने से ASI की मौत: डिंडौरी में थे पोस्टेड, अनूपपुर में गॉड ऑफ ऑनर देकर दी गई अंतिम विदाई
MP CG Times / Tue, May 21, 2024
Madhya Pradesh Dindori Anuppur ASI Santosh Singh death: मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में रविवार देर शाम गाड़ासरई थाना क्षेत्र में आंधी-बारिश हुई। इस कारण हाईवे पर गिरे पेड़ों को हटाते समय एएसआई संतोष सिंह के सिर पर एक डाल गिर गया। इलाज के दौरान सोमवार रात मौत हो गई। सोमवार को उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव अनूपपुर के पटना कला लाया गया। जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।
गॉड ऑफ ऑनर्स से दी विदाई
एएसआई संतोष सिंह का शव सोमवार शाम पांच बजे उनके पैतृक गांव पटना कला पहुंचा. उसके घर के पास पटना कला के साथ-साथ आसपास के गांवों के ग्रामीण भी जुटे हुए थे. उनकी अंतिम यात्रा में भारी भीड़ मौजूद थी।
डिंडोरी पुलिस बल उनके पार्थिव शरीर के आगे-आगे उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए चल रहा था। एएसआई संतोष को नम आंखों से विदाई दी गई. उनकी अंतिम विदाई में डिंडोरी के एडिशनल एसपी जगन्नाथ मरकाम, एसडीओपी कृष्णा त्रिपाठी, गाड़ासरई थाना प्रभारी कृष्णकांत त्रिपाठी और डिंडोरी पुलिस के जवानों ने पुष्प अर्पित कर भगवान को अंतिम विदाई दी।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
डिंडोरी पुलिस बल उनके पार्थिव शरीर के आगे-आगे उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए चल रहा था। एएसआई संतोष को नम आंखों से विदाई दी गई. उनकी अंतिम विदाई में डिंडोरी के एडिशनल एसपी जगन्नाथ मरकाम, एसडीओपी कृष्णा त्रिपाठी, गाड़ासरई थाना प्रभारी कृष्णकांत त्रिपाठी और डिंडोरी पुलिस के जवानों ने पुष्प अर्पित कर भगवान को अंतिम विदाई दी।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन