मध्यप्रदेशस्लाइडर

डिंडौरी में चुनाव बहिष्कार की चेतावनी: ग्रामीणों ने ग्रेवल सड़क का निर्माण शुरू करने की मांग, आने-जाने में हो रही परेशानी

गणेश मरावी, डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले के ग्राम पंचायत चटुआ में ग्रेवल सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, जो महीनों से बंद है। इस निर्माणाधीन ग्रेवल सड़क का कार्य शुरू नहीं कराने से लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बीते दिनों कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर काम शुरू कराने की मांग की थी। काम प्रारंभ न करने की स्थिति में लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने बताया कि काफी समय होने के बाद भी कार्य प्रारंभ नहीं कराया जा रहा है।

बड़े-बड़े गढ्ढे होने से पैदल चलना दूभर

शिकायत पत्र में उल्लेख है कि बिछिया से चटुवा तक कच्चे सड़क की हालत वर्तमान में जर्जर हैं। जिसमें ग्रामीण आम जनता का पैदल चलना मुश्किल हैं। सड़क बिछिया के आमजनों के लिए बहुत उपयोगी है, लेकिन सड़क में जगह-जगह बड़े-बड़े गढ्ढे होने से पैदल चलना दूभर है।

लंबे समय के बाद स्वीकृत हुआ था सड़क

ग्रामीणों के द्वारा उक्त सड़क निर्माण कराए जाने की अनेको बार मांग किया गया था जिसमें शासन द्वारा राशि स्वीकृत किया गया है। तीन माह पहले कार्य प्रारंभ किया गया था लेकिन काम बंद है, उक्त सड़क का निर्माण शीघ्रता से कराये जाये।

चुनाव का करेंगे बहिष्कार

ग्रामीणों की मांग है कि लोगों के सुगम आवागमन के लिए जल्द कार्य प्रारंभ कराया जाए। सड़क निर्माण न होने के स्थिति में ग्रामवासी लोकसभा चुनाव में मतदान का सामूहिक बहिष्कार करने पर मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button