: MP में 3 दोस्तों की डूबने से मौत: 6-7 फीट है तालाब की गहराई, एक-एक कर निकाले गए तीनों के शव
MP CG Times / Tue, Jul 30, 2024
Madhya Pradesh Bhopal Bairasia pond 3 friends drowned: मध्यप्रदेश के भोपाल के बैरसिया के ललारिया गांव में सोमवार शाम पंचायत के तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। तीनों के शव तालाब से निकाल लिए गए हैं। तीनों की उम्र 14 से 15 साल है। एक बच्चे का शव रात में ही निकाल लिया गया था। दो के शव आज सुबह निकाले गए। बैरसिया के सरकारी अस्पताल में ही पोस्टमार्टम किया जाएगा।
बैरसिया थाना प्रभारी नरेंद्र कुलस्ते के मुताबिक ललारिया निवासी राज अहिरवार, नीलेश अहिरवार और एहतेशाम सोमवार शाम करीब 5-6 बजे घर से निकले थे। जब वे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। लोगों ने बताया कि उन्होंने बच्चों को परवलिया रोड की तरफ जाते देखा था।
MP में ट्रैवल्स संचालक के पत्नी की गोली मारकर हत्या, VIDEO: बाइक से पीछा करते हुए घर तक आए बदमाश, परिजनों ने दुश्मनी की जताई आशंका
परिजन बच्चों की तलाश में ललारिया से करीब डेढ़ किमी बाहर गए तो रात करीब नौ बजे तालाब किनारे बच्चों के कपड़े और चप्पल मिले। टार्च की रोशनी में देखा तो एक बच्चे का शव तालाब में ऊपर आ गया था। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने राज अहिरवार का शव तालाब से बाहर निकाला। रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा।
सुबह मिले दोनों बालकों के शव
बचे हुए दो बच्चे नीलेश 13 साल और एहतेशाम 14 साल के शव सुबह 9. 20 बजे निकाले गए। उनका पोस्टमार्टम बैरसिया में ही करवाया जाएगा। तीनों ही बच्चों के माता-पिता मजदूरी करते हैं। नीलेश 8वीं, राज अहिरवार चौथी और एहतेशाम 5वीं में पढ़ता था।
राहुल गांधी क्यों खुद बन गए नेता प्रतिपक्ष ? MP बृजमोहन बोले- किसी SC-ST नेता को क्यों नहीं बनाया, भगवान ने कांग्रेसियों की मति हर ली
कलेक्टर भी गए थे घटना स्थल
तीन बच्चों के तालाब में डूबने की खबर सुनकर भोपाल कलेक्टर, कौशलेंद्र विक्रम सिंह भी घटना स्थल पर पहुंच गए थे। जिस तालाब में डूबने से बच्चों की मौत हुई है वह इसी साल मनरेगा योजना के तहत बनाया गया था। तालाब की गहराई 6-7 फीट बताई जा रही है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
MP में ट्रैवल्स संचालक के पत्नी की गोली मारकर हत्या, VIDEO: बाइक से पीछा करते हुए घर तक आए बदमाश, परिजनों ने दुश्मनी की जताई आशंका
परिजन बच्चों की तलाश में ललारिया से करीब डेढ़ किमी बाहर गए तो रात करीब नौ बजे तालाब किनारे बच्चों के कपड़े और चप्पल मिले। टार्च की रोशनी में देखा तो एक बच्चे का शव तालाब में ऊपर आ गया था। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने राज अहिरवार का शव तालाब से बाहर निकाला। रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा।
सुबह मिले दोनों बालकों के शव
बचे हुए दो बच्चे नीलेश 13 साल और एहतेशाम 14 साल के शव सुबह 9. 20 बजे निकाले गए। उनका पोस्टमार्टम बैरसिया में ही करवाया जाएगा। तीनों ही बच्चों के माता-पिता मजदूरी करते हैं। नीलेश 8वीं, राज अहिरवार चौथी और एहतेशाम 5वीं में पढ़ता था।
राहुल गांधी क्यों खुद बन गए नेता प्रतिपक्ष ? MP बृजमोहन बोले- किसी SC-ST नेता को क्यों नहीं बनाया, भगवान ने कांग्रेसियों की मति हर ली
कलेक्टर भी गए थे घटना स्थल
तीन बच्चों के तालाब में डूबने की खबर सुनकर भोपाल कलेक्टर, कौशलेंद्र विक्रम सिंह भी घटना स्थल पर पहुंच गए थे। जिस तालाब में डूबने से बच्चों की मौत हुई है वह इसी साल मनरेगा योजना के तहत बनाया गया था। तालाब की गहराई 6-7 फीट बताई जा रही है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन