MP में महिलाओं ने पटवारी का सिर फोड़ा: खेत का सीमांकन करने पहुंची राजस्व टीम पर ईंट-लाठियों से हमला, तहसीलदार हटाए गए
Madhya Pradesh Bhind Women broke the head of a Patwari: मध्य प्रदेश के भिंड जिले की लहार तहसील के एक गांव में महिलाओं ने राजस्व टीम पर हमला कर दिया। महिलाओं और पुरुषों ने टीम पर ईंट, लाठी और रॉड से हमला कर दिया। पथराव कर पटवारी का सिर फोड़ दिया। शुक्रवार को यहां टीम खेत का सीमांकन करने गई थी। इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने विरोध किया। हमलावरों के खिलाफ लहार थाने में मामला दर्ज किया गया है। मामले में तहसीलदार को हटा दिया गया है।
लहार तहसील के केशवगढ़ गांव में रहने वाले मुकेश सिंह ने अपने खेत का सीमांकन कराने के लिए राजस्व विभाग में आवेदन दिया था। उन्हें शक था कि गांव के कुछ लोगों ने खेत पर मेड़ बनाकर कब्जा कर लिया है। शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे पटवारी राजकुमार सिंह, आरआई समेत पांच लोगों की टीम नापजोख करने पहुंची।
खेत की नापजोख के दौरान गांव के कुछ लोगों ने विरोध किया। टीम ने समझाया कि नापजोख के बाद वे अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए समय दिया जाएगा। इसके बावजूद ग्रामीणों ने गाली-गलौज करते हुए सीमांकन रोकने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।
लाठी-डंडों से हमला कर दिया
जब टीम ने गाली देने से मना किया तो महिला-पुरुषों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पटवारी राजकुमार सिंह के सिर में चोट लग गई। टीम ने इसकी शिकायत लहार तहसीलदार और एसडीएम से की। साथ ही थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
नागोरिया बने लहार के तहसीलदार
कलेक्टर ने इसे तहसीलदार की लापरवाही माना है। उन्होंने तहसीलदार उदय सिंह जाटव को हटाकर भिंड जिला मुख्यालय अटैच कर दिया है। उनकी जगह प्रभारी तहसीलदार राजकुमार नागोरिया को लहार भेजा गया है।
बता दें कि उदय सिंह जाटव के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं। हाल ही में सीमांकन के दौरान उनकी भूमिका पर सवाल उठे थे। सामने आया था कि भिंड से गई सर्वे टीम ने सीमांकन में सहयोग नहीं किया।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS