अनूपपुर में 2 किसानों को निगला कुआं: कड़ी मशक्कत से बचाई गई तीसरी महिला, जानिए खेत और मौत के कुएं की कहानी ?
Madhya Pradesh Anuppur Two farmers Died: मध्य प्रदेश के अनूपपुर में मोटर पंप निकालने के लिए कुएं में उतरे दो किसानों की मौत हो गई। उन्हें बचाने के लिए कुएं में उतरे तीसरे किसान को महिलाओं ने बचा लिया। घटना रविवार सुबह 5 बजे जमुड़ी गांव में हुई।
Madhya Pradesh Anuppur Two farmers Died: हादसे के बाद तहसीलदार और पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों किसानों के शव बाहर निकाले गए। ग्रामीणों ने कुएं में जहरीली गैस की आशंका जताई है।
इनकी मौत हो गई
Madhya Pradesh Anuppur Two farmers Died: बताया गया कि जमुड़ी गांव के वार्ड 9 में अहमद अली के खेत हैं। राम सिंह (50) पुत्र मदन सिंह अपने खेत पर बने कुएं में मोटर पंप निकालने के लिए उतरे। लेकिन वह डूब गए। इसके बाद लल्ला उर्फ तेजू सिंह (45) पुत्र देवलाल उन्हें बचाने के लिए कुएं में उतरे। इसके बाद देवलाल भी डूब गए।
Madhya Pradesh Anuppur Two farmers Died: जब दोनों बाहर नहीं आए तो मदन सिंह के भाई बोधन सिंह (45) भी कुएं में उतरे। लेकिन घबराहट के कारण उन्होंने आवाज लगाई। इसके बाद खेत पर धान की रोपाई कर रही महिलाओं ने रस्सी डालकर बोधन सिंह को बाहर निकाला। इसके बाद तहसीलदार अनुपम पांडे पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे।
Madhya Pradesh Anuppur Two farmers Died: उन्होंने एसडीईआरएफ की टीम को घटना की जानकारी दी। इसके बाद एसडीईआरएफ ने शवों को कुएं से बाहर निकाला। एसडीओपी सुमित क्रेकरेट्टा ने बताया कि दो लोगों के कुएं में डूबने की सूचना मिली थी।
Madhya Pradesh Anuppur Two farmers Died: सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर दोनों शवों को कुएं से बाहर निकाला। प्रथम दृष्टया दोनों की मौत कुएं में डूबने से हुई है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS