अनूपपुर। अपने चुनावी दौरे पर अनूपपुर पहुंचे कांग्रेस के पूर्व सीएम कमलनाथ ने पत्रकारों को बीजेपी का वकील बता दिया. कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन करने और नोटिस पर सवाल पर पूछने पर कमलनाथ पत्रकारों पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि मीडिया क्या है आप सब जानते हैं. छोड़िए यह बात, क्या आप सोचते हैं मुझे समझ नहीं आ रहा है.
दरअसल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ आज पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मूलमंत्र देने अनूपपुर पहुंचे है. कमलनाथ ने अनूपपुर मंडल सेक्टर प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर बैठक ली. कांग्रेस के विवादास्पद कार्यालय का उद्घाटन किया.
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने 1984 के दंगों में कमलनाथ का नाम जोड़कर हमला बोला था, उस पर पलटवार करते हुए कमलनाथ ने कहा कि उनके पास कोई काम नहीं बचा है, इसलिए उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है.
इस दौरान पत्रकारों ने कमलनाथ से सवाल किया कि जिस कांग्रेस कार्यालय का आप उद्घाटन करने वाले हैं, उसे नगर निगम ने नोटिस जारी किया है. इस सवाल पर भड़के कमलनाथ ने कहा कि अगर आप बीजेपी की वकालत करने आए हैं, तो कर लीजिए.
मीडिया क्या है आप सब जानते हैं. छोड़िए यह बात, क्या आप सोचते हैं मुझे समझ नहीं आ रहा है. हालांकि पीछे से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ यह कहते नजर आए कि हम नोटिस का जवाब देंगे.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS