अनूपपुर में धान तस्करों पर एक्शन: दो वाहनों से 128 बोरी अवैध धान बरामद, MP से CG में कर रहे थे सप्लाई
Madhya Pradesh Anuppur Action on paddy smugglers: अनूपपुर के पास मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाली सीमा पर अवैध धान ले जा रहे वाहनों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देश पर पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने दो वाहनों पर कार्रवाई की। दोनों वाहनों से 17,065 रुपए जुर्माना वसूला गया।
छत्तीसगढ़ सीमा पर पुलिस ने की जांच
बता दें कि अनूपपुर से बड़े पैमाने पर सस्ता धान खरीदकर छत्तीसगढ़ में बेचा जाता है। छत्तीसगढ़ की सरकारी सोसायटी में ऊंचे दामों पर धान बेचा जाता है। इसे रोकने के लिए कलेक्टर ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर चेक पोस्ट बनाई है।
अनूपपुर में जांच के दौरान कार्रवाई, मुंडा
जिले के बरबसपुर अनूपपुर के पास केशवही (शहडोल) से अनूपपुर जा रहे वाहन पर यह कार्रवाई की गई। जांच के दौरान 60 बोरी धान अवैध रूप से ले जाते हुए पकड़ा गया। जिस पर 8312 रुपए जुर्माना अनूपपुर मंडी में जमा कराया गया।
दूसरी कार्रवाई में वेंकटनगर से छत्तीसगढ़ के लिए अवैध रूप से 68 बोरी धान ले जाते हुए मुंडा (जैतहरी) के पास एक पिकअप ट्रक को पकड़ा गया। इस पर 8753 रुपए का जुर्माना जैतहरी मंडी में जमा कराया गया। इस तरह दोनों वाहनों से करीब 17 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS