मध्यप्रदेशस्लाइडर

अनूपपुर से गुजरने वाली 28 ट्रेनें रद्द: 25 दिन तक नहीं चलेंगी गाड़ियां, कुछ ट्रेनों का बदला रूट, देखिए पूरी लिस्ट

Madhya Pradesh Anuppur 28 trains cancelled: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जंक्शन से गुजरने वाली 28 ट्रेनों के पहिए 25 दिन तक थम जाएंगे। 16 जून से 10 जुलाई तक ट्रेनें निरस्त की गई हैं। रेलवे प्रशासन के अनुसार पश्चिम मध्य रेलवे ने भोपाल रेल मंडल के मालखेड़ी-महादेवखेड़ी रेलवे स्टेशनों को दूसरी रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 16 जून से 10 जुलाई तक 28 ट्रेनों का संचालन बंद करने का आदेश जारी किया है।

वहीं दुर्ग-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग न्यू कटनी-कटनी-ओहान केबिन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन होकर चलेगी।

‘मैं तुम्हें जूते से मारूंगा, क्या तुम PM से बात कर रहे हो’: अनूपपुर अपर कलेक्टर पर कंप्यूटर ऑपरेटर ने अभद्रता का लगाया आरोप, कलेक्टर से की शिकायत

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

29 जून एवं 06 जुलाई को गाडी संख्या 20971 उयदपुर-शालीमार एक्सप्रेस,

30 जून एवं 07 जुलाई को गाडी संख्या 20972 शालीमार- उयदपुर एक्सप्रेस,

16, 23, 30 जून एवं 07 जुलाई, को गाडी संख्या 20471 बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस,

19, 26 जून एवं 03, 10 जुलाई, 2024 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20472 पूरी- बीकानेर एक्सप्रेस,

29 जून एवं 06 जुलाई, को गाडी संख्या 22830 शालीमार- भुज एक्सप्रेस,

02 एवं 09 जुलाई, गाडी संख्या 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस,

27 जून एवं 04 जुलाई, को गाडी संख्या 18573 विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस,

29 जून एवं 06 जुलाई को गाडी संख्या 18574 भगत की कोठी-विशाखापटनम एक्सप्रेस,

05, 06 एवं 09 जुलाई को गाडी संख्या 20807 विशाखापटनम-अमृतसर एक्सप्रेस,

06, 07 एवं 10 जुलाई को गाडी संख्या 20808 अमृतसर-भगत की कोठी एक्सप्रेस रद्द,

14, 21 एवं 28 जून, को गाडी संख्या 08475 पुरी-निज़ामुद्दीन स्पेशल,

15, 22 एवं 29 जून, को गाडी संख्या 08476 निज़ामुद्दीन-पूरी स्पेशल

14 जून से 09 जुलाई तक गाडी संख्या 18236 बिलासपुर –भोपाल एक्सप्रेस

16 जून से 11 जुलाई तक गाडी संख्या 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस

01 एवं 08 जुलाई को गाडी संख्या 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस

02 एवं 09 जुलाई को गाडी संख्या 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस

30 जून एवं 07 जुलाई को गाडी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस

01 एवं 08 जुलाई को गाडी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस

09 जुलाई को गाडी संख्या 12549 दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर) एक्सप्रेस

05 जुलाई को वाली गाडी संख्या 20848 शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर)-दुर्ग एक्सप्रेस

05 एवं 09 जुलाई को संख्या 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द

06 एवं 10 जुलाई को संख्या 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस

09 जुलाई, को गाडी संख्या 22408 निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर एक्सप्रेस

11 जुलाई, को गाडी संख्या 22407 अम्बिकापुर- निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस

11 जुलाई को वाली गाडी संख्या 12450 शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर)-दुर्ग एक्सप्रेस

03 जुलाई को गाडी संख्या 20847 दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर) एक्सप्रेस

03 एवं 10 जुलाई को गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस एवं

04 एवं 11 जुलाई को गाडी संख्या 22170 सांतरागाछी रानी कमलापति- एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

अनूपपुर में अवैध क्लीनिक सील: स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीण इलाकों में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे क्लीनिक, झोलाछाप डॉक्टर कर रहे इलाज

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां

06 एवं 08 जुलाई को गाडी संख्या 12823 दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एवं 05, 07 एवं 09 जुलाई को गाडी संख्या 12824 निज़ामुद्दीन- दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन-ओहन केबिन- कटनी- न्यू कटनी होकर चलेगी।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button