अमरकंटक में बनेगा ‘मां नर्मदा कॉरिडोर’ और नया सैटेलाइट शहर: CM शिवराज ने की घोषणा, जानिए क्या-क्या रहेगी सुविधा ?
अनूपपुर। सीएम शिवराज सिंह चौहान दो दिवसीय अनूपपुर जिले के दौरे पर थे. सीएम शिवराज ने ‘मां नर्मदा कॉरिडोर’ बनाने का ऐलान किया है. इस दौरान पवित्र नगरी अमरकंटक में मां नर्मदा की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की. उन्होंने कहा कि नर्मदा मैया की कृपा प्रदेशवासियों पर सदैव बनी रहे.
सीएम शिवराज ने कहा कि मां नर्मदा कि लाखों लोग परिक्रमा करते हैं, इसलिए मां नर्मदा की पवित्र धरा पर कॉरिडोर बनाया जाएगा. मां नर्मदा महालोक बनेगा, तो लाखों लोग अमरकंटक आएंगे. अमरकंटक में जगह सीमित है. यहां अमरकंटक को नया सैटेलाइट शहर बनाया जाएगा. यह सैटेलाइट शहर नीचे बनेगा, जहां होटल, खाने-पीने जैसी सभी तरह की दुकानें रहेंगी. जिसका पर्यटक लुत्फ उठा सकेंगे.
करोड़ो की दी सौगात
इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को रोड़ शो किया था. मुख्यमंत्री ने विकास पर्व के अंतर्गत अनूपपुर में 5600 करोड़ रुपए लागत की 660 मेगावाट क्षमता के विद्युत गृह की नवीन सुपर क्रिटिकल इकाई का शिलान्यास किया. यह इकाई अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की विस्तार इकाई है. अनूपपुर जिले को अनेक सौगातें मिलीं.
स्टोरेज वियर का लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने अनूपपुर में 6 करोड़ 94 लाख रुपए की लागत से जैतहरी के पास सोन नदी पर निर्मित चोलना स्टोरेज वियर का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अधोसंरचनात्मक विकास से नागरिकों को प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त हुआ है. जिले में आम जनता के लिए विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण सुविधाओं का विकास हुआ है.
बुलडोजर तो मैं ब्याज में चला देता हूं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस ग्राउंड स्थित जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में जो दुराचार करेगा, उसे फांसी की सजा दी जाएगी। बुलडोजर तो मैं ब्याज में चला देता हूं. अनूपपुर नगर के जन दर्शन के दौरान जिले के नागरिकों ने भव्य स्वागत करते हुए सीएम को भगवान श्रीराम की प्रतिमा भेंट की. मुख्यमंत्री चौहान को ब्राह्मण समाज ने भगवान परशुराम का चित्र भेंट कर अभिनंदन किया.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS