MP में पक्षियों का आलीशान आशियाना: पक्षी टॉवर्स से बीमारी फैलने का खतरा, जानिए कौन कर रहा विरोध ?
Luxurious home for birds in Ujjain MP: उज्जैन में पक्षियों को आश्रय देने के लिए विशेष प्रकार के रैन बसेरे बनाए गए हैं। यहां बाबा महाकाल के दर्शन करने गुजरात से आए एक भक्त ने 51 फीट ऊंचा रैन बसेरा बनवाया है।
Luxurious home for birds in Ujjain MP: महाकाल के इस भक्त का कहना है कि उसने अपने माता-पिता की यादों को संजोने के लिए यह रैन बसेरा बनवाया है, लेकिन अब पर्यावरणविदों ने इस रैन बसेरे का विरोध करना शुरू कर दिया है। पक्षी प्रेमियों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर इसका विरोध किया है।
संगठनों ने सीएम को लिखे पत्र में दिए ये तर्क
Luxurious home for birds in Ujjain MP: उज्जैन के पर्यावरणविदों का कहना है कि “स्वतंत्र रूप से विचरण करने वाले पक्षियों को ऐसी सुविधा प्रदान करना “अप्राकृतिक और अव्यवहारिक” है।
Luxurious home for birds in Ujjain MP: मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में एनजीओ ‘द नेचर वॉलंटियर्स’ ने दावा किया है कि नवंबर 2021 में जारी राज्य सरकार के आदेश के नियमों का उल्लंघन करते हुए उज्जैन में कई ऐसे टावर बनाए जा रहे हैं।
Luxurious home for birds in Ujjain MP: सोसायटी के अध्यक्ष पद्मश्री भालू मोंढे ने पत्र में कहा, “अनुभव यह रहा है कि ‘फ्लाइंग रैट्स’, जैसा कि भारतीय रॉक कबूतरों को कहा जाता है, इन टावरों पर कब्जा कर लेंगे। न तो राज्य पक्षी पैराडाइज फ्लाई कैचर और न ही गोल्डन ओरियोल यहां घोंसला बनाने आएंगे।”
कबूतरों के जमावड़े से बीमारियां फैलने का खतरा है
Luxurious home for birds in Ujjain MP: वहीं, वन्यजीव विशेषज्ञ और भारतीय वन सेवा के पूर्व अधिकारी सुहास कुमार ने कहा, “रॉक कबूतरों में खतरनाक बैक्टीरिया और एक विशेष प्रकार का प्रोटीन होता है जो मानव फेफड़ों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाता है।”
पर्यावरणविद् अभिलाष खांडेकर कहते हैं, “पक्षियों के लिए सीमेंट कंक्रीट के ढांचे गुजरात में एक नया चलन है। नेचर वॉलंटियर्स ने इसका विरोध किया था और 2021 में राज्य सरकार से पक्षी टावरों के निर्माण को हतोत्साहित करने और प्रतिबंधित करने का आधिकारिक आदेश जारी करवाया था।”
जिला प्रशासन ने दी सफाई
Luxurious home for birds in Ujjain MP: इस बीच, वार्ड 27 के भाजपा पार्षद गोपाल बलवानी ने कहा, ”वसंत विहार और मुनि नगर के पास 315 पक्षियों के लिए बर्ड टावर बनाए गए हैं।” इस मामले में उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सफाई दी।
हो सकता है कि किसी व्यक्ति या एनजीओ ने ऐसे टावर बनाए हों, लेकिन सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है।” आपको बता दें कि पक्षियों के लिए बनाए गए इन रैन बसेरों में कबूतरों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। वहीं, पक्षी प्रेमियों के लिए यह रैन बसेरा आकर्षण का केंद्र बन गया है।
इसे भी पढ़ें- Indian Bhabhi Sexy Video: इंडियन भाभी की कर्वी फिगर देख हो जाएंगे पागल, पार की बोल्डनेस की सारी हदें, डीपनेक ब्लाउज में….
इसे भी पढ़ें- Indian Girl Bra Hot Sexy Video: रेड साड़ी और ब्लैक ब्लाउज में भाभी का जलवा, उछल-उछलकर लगा रही ठुमके
इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS