Dantewada News: जिले के कटियारा साप्ताहिक बाजार में बुधवार को चाकूबाजी का पूरा मामला सामने आया है. वहीं चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि बुधवार 5 अप्रैल को साप्ताहिक बाजार में चाकू से हमले में एक युवक की मौत हो गई थी. इसी दौरान आरोपी युवक चाकू मारकर फरार हो गया. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
दोनों एक ही लड़की से प्यार करते थे
दरअसल, साप्ताहिक बाजार में दुकान लगाने की जगह को लेकर आरोपी और साहिल के बीच विवाद शुरू हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया था कि प्रेमिका से बात करने तक पहुंच गया था. आरोपी कुर्बान ने साहिल पर चाकू से हमला करते हुए कहा था कि तुम मेरी प्रेमिका से फोन पर बात क्यों करते हो.
जानकारी के मुताबिक आरोपी और साहिल दोनों एक ही लड़की से प्यार करते थे. जिसके बाद शराब के नशे में धुत आरोपी ने साहिल पर चाकू से कई वार कर दिए, जिससे इलाज के दौरान साहिल की मौत हो गई. वहीं, दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय के साप्ताहिक बाजार में चाकूबाजी की घटना से दहशत फैल गई थी.