जुर्मछत्तीसगढ़स्लाइडर

इश्क में कातिल बना सनकी प्रेमी: महबूबा की शादी टालने आशिक ने रची साजिश, प्लानिंग हुई फेल, तो कत्ल केस में पहुंच गया जेल

जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक शातिर आशिक ने अपने महबूबा की शादी टालने के लिए साजिश रच डाली, लेकिन वो साजिश नाकाम हो गई औऱ आशिक मर्डर केस में जेल पहुंच गया.

दरअसल, जिले के बलौदा थाना इलाके में युवक ने 24 मार्च को बलौदा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. बीती रात घर के आंगन में सोने के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके पत्नी के सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया और फरार हो गया.

पीड़ित की शिकायत पर बलौदा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया था. मामले की विवेचना की जा रही थी. वहीं घायल महिला को इलाज के लिए रायपुर जिले के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई है.

मामले की विवेचना कर रही बलौदा पुलिस को विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि पीड़ित युवक की पुत्री को गांव का ही रहने वाला रवि कुमार कश्यप प्रेम करता है. पुलिस ने आरोपी रवि कुमार कश्यप को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

रवि ने पुलिस को बताया कि वह पीड़ित की पुत्री से प्रेम करता है, लेकिन उसकी शादी दूसरी जगह तय हो गई है, जिससे नाराज होकर वह उसकी मां को घायल करना चाहता था, ताकि इस वजह से उसकी प्रेमिका की शादी की तारीख टल जाए.

इसीलिए 23/ 24 मार्च की दरमियानी रात एक बड़ा सा पत्थर लेकर उसकी मां के सिर पर फेंक कर फरार हो गया था. बलौदा पुलिस ने आरोपी रवि कुमार कश्यप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Show More
Back to top button