: बुढ़ार का शराब तस्कर गिरफ्तार: 3 लाख की अवैध शराब CG में खपाने की थी तैयारी, यहां हो गई शातिर की गिरफ्तारी
रायपुर। मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ में अवैध शराब बेची जा रही है. बकायदा प्लानिंग के साथ शहडोल से तस्कर निकलते हैं, लेकिन रास्ते में पकड़े जाते हैं. तस्करों के मनसूबे पर पुलिस पानी फेर देती है. हाल ही में बुढ़ार के एक शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 3 लाख रुपये की शराब जब्त की गई है.
अनूपपुर EXCLUSIVE VIDEO: सिगरेट पीने की तलब है, तो ट्रैफिक थाने में आ जाइये, दफ्तर में बैठकर जवान उड़ा रहा धुआं, ठंडी में कश लेने का अलग ही मजा
दरअसल, पचेड़ा के दिशा कॉलेज के सामने से करीब 3 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब जब्त की गई है. कार में 46 पेटियों में 414 बल्क लीटर शराब भरी गई थी. मध्य प्रदेश का रॉयल स्टैग और गोवा ब्रांड की शराब जब्त की गई है. शराब और जब्त सामग्री की कुल कीमत 20 लाख रुपये आंकी गई है.
नगरीय निकाय चुनाव 2021: थम गया चुनावी शोर, अब प्रत्याशी डोर-टू-डोर करेंगे प्रचार, जानिए क्यों बंद रहेंगी शराब की दुकानें
रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार और रायपुर जिला उपायुक्त आबकारी अनिमेष नेताम के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई है. गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर विधानसभा की ओर से आ रही टोयोटा इनोवा कार को पचेड़ा स्थित दिशा कॉलेज के सामने रोका गया.
लव, सेक्स और मर्डर: DJ पर साथ में Live-in गर्लफ्रेंड ने नहीं किया डांस, प्रेमी ने पीट-पीटकर मार डाला…
तलाशी लेने पर चालक सौरभ सिंह भदौरिया, जो कि बुढ़ार जिला शहडोल मध्य प्रदेश निवासी है. 3 पेटी रॉयल स्टैग व्हिस्की 27 लीटर और 43 पेटी गोवा स्पिरिट ऑफ स्मूथनेस 387 लीटर टोटल-414 बल्क लीटर शराब बिक्री के लिए पकड़ा गया है.
MP में गर्म खाने के विवाद में हत्या: देवर ने भाभी को मारी गोली, फिर खुद को गोली मारकर की खुदकुशी, फैली सनसनी
आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम 34(2)59(ए)36 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. इस कार्रवाई में विधानसभा थाने के एएसआई जोहान नाग, आरक्षक मुकेश चौहान के साथ सहायक जिला आबकारी अधिकारी नीलम किरण सिंह, आबकारी उप निरीक्षक पंकज कुजूर, मुख्य आरक्षक संतोष दुबे, पुरुषोत्तम साकर सहित अन्य मौजूद थे
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन