Katni: फेंसिंग में फंसा तेंदुआ निकलकर भागा, वन विभाग तलाश में जुटा, ग्रामीणों में दहशत
कटनी में फेंसिंग में तेंदुआ फंस गया था।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कटनी जिले के वन विभाग की फेंसिंग में रविवार सुबह तेंदुआ फंस गया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। टीम जब तक पहुंचती, तेंदुआ निकलकर भाग गया। अब वन विभाग की टीम उसकी तलाश में जुटी है, उधर ग्रामीण दहशत में हैं कि कहीं तेंदुआ हमला न कर दे।
जानकारी के अनुसार मामला बड़वारा वनपरिक्षेत्र के गोपालपुरा रोड किनारे का है। यहां सुबह करीब साढ़े 8 बजे वन विभाग की फेंसिंग पर तेंदुआ फंस जाने की जानकारी मिली थी। वन विभाग के मुताबिक तेंदुए के फंसे हुए लोकेशन आर.एफ 440 कंपार्टमेंट है जहां पर वन विभाग द्वारा सड़क के दोनों ओर वाहनों को रोक लिया था। वहीं बांधवगढ़ की रेस्क्यू टीम को भी सूचना दी गई। लेकिन उस बीच तेंदुआ खुद को तार से छुड़ाते हुए जंगल की भाग गया। विभाग ने उड़नदस्ता तैनात किया है साथ ही ग्रामीणों को मुनादी भी करा दी है कि वो अकेले जंगल की तरफ न जाएं।
डीएफओ गौरव शर्मा ने बताया कि तेंदुए के फंसे हुए स्थान पर कोई भी खून नहीं मिला जिससे ये स्पष्ट है उसे किसी तरह की चोट नहीं लगी है। अगर वो मिलता है तो उसकी जांच के लिए फॉरेस्ट डॉक्टर जाएंगे। तेंदुआ 50 हेक्टेयर के एरिया में हो सकता है, जिसकी तलाश के लिए वन अमला सर्च ऑपरेशन चला रहा है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।