ट्रेंडिंगदेश - विदेशस्लाइडर

विकीलीक्स की रिपोर्ट से एमपी की सियासत में भूचाल: कमलनाथ पर परमाणु परीक्षण के दस्तावेज़ अमेरिका को लीक करने का आरोप, बीजेपी ने मांगा जवाब

Kamal Nath accused of leaking nuclear test information to America: विकीलीक्स की एक रिपोर्ट से एमपी की सियासत में भूचाल आ गया है. बीजेपी नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. विकीलीक्स पत्र के मुताबिक दावा किया जा रहा है कि 1976 में हुए परमाणु समझौते से जुड़ी अहम और गोपनीय जानकारी कमलनाथ ने अमेरिका को दी थी. सोशल मीडिया पर इस पत्र के वायरल होने के बाद बीजेपी नेताओं ने कमलनाथ पर हमला बोलना शुरू कर दिया है.

बीजेपी नेताओं ने कमलनाथ को घेरा

विकीलीक्स की रिपोर्ट के मुताबिक कमलनाथ ने 1976 में परमाणु परीक्षण को लेकर अमेरिका को अहम जानकारी दी थी. बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा और पंकज चतुर्वेदी ने पब्लिक लाइब्रेरी ऑफ यूएस डिप्लोमेसी के दस्तावेज को ट्वीट कर विकीलीक्स पर आरोप लगाया है. बीजेपी ने कमलनाथ पर परमाणु परीक्षण की जानकारी अमेरिका को लीक करने का आरोप लगाया है. पंकज चतुर्वेदी ने ट्वीट कर लिखा है कि नाथ जी दंगा भी और धोखा भी. उत्तर तो देगा पड़ेगा, देश के साथ 76 में किए इस छल का.

MP में कागजों में हो गया प्रसव! प्रसूति सहायता योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, CMHO ने भी माना, लेकिन एक्शन से कतरा रहे साहब

कमलनाथ भारत को पूर्व में महान नहीं बदनाम बता चुके हैं

नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा कि बेहद चौंकाने वाला खुलासा…पहले 84 सिख नरसंहार कांड में लिप्तता और अब देश के साथ धोखा, कांग्रेस नेताओ का यही चरित्र रहा है. जो कांग्रेस नेता कमलनाथ भारत को पूर्व में महान नहीं बदनाम बता चुके हैं, उनके बारे में सामने आये इस खुलासे के बाद कांग्रेस नेतृत्व को तत्काल उन्हें मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से हटाना चाहिए.

उन्होंने आगे लिखा क्योंकि इस खुलासे के बाद कोई भी राष्ट्रभक्त देश का नागरिक चुप बैठने वाला नहीं है. उनका यह कृत्य देश विरोधी होकर बेहद अचंभित करने वाला है. इसके पूर्व भी मध्यप्रदेश में श्री नाथ के नेतृत्व में निकली राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग चुके हैं. देश की महत्वपूर्ण गोपनीय जानकारी को लीक करना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है और इस कृत्य पर उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए. यह प्रमाणित हो चुका है कि कांग्रेस का हाथ देश विरोधी ताकतों के साथ हमेशा से रहा है.

MP पटवारी भर्ती में एक और बड़ा खेला ! दिव्यांग कोटे से खिलवाड़, एक ही गांव से 21 में से 12 अभ्यर्थी पास, गड़बड़ी से कठघरे में शिवराज सरकार ?

कमलनाथ और कांग्रेस को सफाई देनी पड़ेगी

कमलनाथ पर जानकारी लीक करने के आरोप पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि ये बात तो सही है कि कमलनाथ का दामन बहुत दागों से भरा है. चाहे 84 के सिख दंगों की बात हो. अब ये नया ख़ुलासा है. ये बहुत ख़तरनाक है. जिस प्रकार से उन्होंने हिन्दुस्तान की हमारे देश की सुरक्षा पर कुठाराघात किया है. यदि ऐसा डॉक्यूमेंट को लीक करने की साज़िश में कमलनाथ का हाथ है, तो उनको आगे आकर इसकी सफ़ाई देनी पड़ेगी. वो देश के अनेक बार मंत्री रहे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. अभी वो मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हैं, फिर से मुख्यमंत्री बनने की बात करते हैं.

ऐसे व्यक्ति पर यदि हिंदुस्तान की सुरक्षा में सेंध लगाने का इंतज़ाम है, तो निश्चित रूप से ये बहुत गंभीर मामला है. ये छोटा मामला नहीं है. कांग्रेस को कमलनाथ को आगे आकर इसकी सफ़ाई देनी पड़ेगी. ये बहुत गंभीर मामला है. ये राजनीतिक विषय नहीं है. देश की सुरक्षा का विषय है. देश की सुरक्षा से कोई भी खिलवाड़ नहीं होगा.

MP में शिवराज सरकार फेल ! 18 साल के विकास के ढिंढोरों की खुली पोल, न बिजली, न सड़क और न सुविधाएं, क्या आदिवासियों से हुआ छल ?

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button