कालीचरण की गिरफ्तारी मामला: समर्थन में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- सरकारों को संतों को लेकर लिबरल होने की जरूरत
इंदौर। कालीचरण को महात्मा गांधी को गाली देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बाद अब भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी कालीचरण के समर्थन में आ गए हैं. इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सरकारों को संतों को लेकर लिबरल होने की जरूरत है.
महाराष्ट्र कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने हाल ही में कालीचरण मामले में छत्तीसगढ़ सरकार की कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि ऐसे संत को तुरंत अंदर लाया जाना चाहिए. कैलाश विजयवर्गीय ने आज निरुपम के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि जब राहुल गांधी भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाअल्लाह कहने वालों की पीठ थपथपाने जाते हैं, तो कांग्रेस ऐसे बयान नहीं देती. लेकिन अगर किसी ने अपनी निजी भावनाएं व्यक्त की हैं, तो इसमें आपत्ति है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित धर्म संसद के समापन पर कालीचरण ने महात्मा गांधी को लेकर एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने बापू को देश के विभाजन के लिए जिम्मेदार ठहराया. इसके बाद छत्तीसगढ़ में ही उनके खिलाफ एपआईआर दर्ज की गई थी. कालीचरण को मध्य प्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार किया गया.
BREAKING: स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी, सीएम ने जाना हालचाल
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001