पीएम स्वनिधि योजना में बड़ा बदलाव : MP में अब 14% ब्याज सीमा, 120 करोड़ रुपये ब्याज राशि लौटेगी, 13 लाख लोगों को मिलेगा 50 हजार तक का लोन
MP CG Times / Mon, Jan 5, 2026
प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी पीएम स्वनिधि योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब योजना के हितग्राहियों को अधिकतम 14 प्रतिशत ब्याज दर पर ही लोन दिया जाएगा। इसके साथ ही जिन स्ट्रीट वेंडर्स से बैंकों ने पहले ब्याज काटकर लोन दिया था, उन्हें वह राशि वापस लौटाई जाएगी।
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अनुसार, बैंकों द्वारा काटी गई ब्याज की कुल राशि करीब 120 करोड़ रुपये है। सरकार यह रकम सीधे हितग्राहियों के खातों में वापस कराने की तैयारी कर रही है।
क्या है पीएम स्वनिधि योजना
पीएम स्वनिधि योजना कोविड-19 से प्रभावित रेहड़ी-पटरी और छोटे स्ट्रीट वेंडर्स के लिए शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य बिना गारंटी छोटे लोन देकर उन्हें दोबारा कारोबार खड़ा करने में मदद करना है।
शून्य ब्याज का प्रावधान, लेकिन समस्या कहां थी
योजना के तहत केंद्र सरकार 7% ब्याज सब्सिडी देती है और शेष ब्याज राज्य सरकार वहन करती है, जिससे हितग्राही को प्रभावी रूप से शून्य ब्याज पर लोन मिलना चाहिए। लेकिन कई बैंक लोन देते समय पहले ही ब्याज की रकम काट रहे थे, जिससे हितग्राही को कम राशि मिल रही थी।
बैंकों की मनमानी से बढ़ी नाराजगी
सूत्रों के मुताबिक, कुछ बैंक 20 से 25 प्रतिशत तक ब्याज दर वसूल रहे थे। इससे योजना का उद्देश्य कमजोर पड़ रहा था और हितग्राही दूसरे और तीसरे चरण के लोन लेने से पीछे हट रहे थे।
केंद्र सरकार तक पहुंचा मामला
राज्य सरकार ने बैंकों की इस मनमानी को लेकर वित्त मंत्रालय और आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय को कई बार पत्र लिखे। आखिरकार केंद्र ने ब्याज दर पर ऊपरी सीमा (Upper Cap) लगाने की अनुमति दे दी।
अब क्या-क्या बदलाव किए गए हैं
सरकार ने योजना में कई अहम बदलाव किए हैं:
ब्याज दर की अधिकतम सीमा 14% तय
लोन देते समय ब्याज की अग्रिम कटौती पर रोक
पहले काटी गई ब्याज राशि की वापसी
पहले चरण में 15 हजार, दूसरे में 25 हजार और तीसरे में 50 हजार रुपये तक लोन
समय पर भुगतान करने वालों को क्रेडिट कार्ड सुविधा
डिजिटल लेन-देन पर मिलेगा कैशबैक
योजना के तहत डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए फुटकर व्यापारियों को सालाना 1200 रुपये और थोक व्यापारियों को 400 रुपये का कैशबैक मिलता रहेगा।
सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से भी जोड़ा जाएगा
स्ट्रीट वेंडर्स और उनके परिवारों को जन-धन योजना, पीएम सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा, श्रम योगी मानधन और वन नेशन वन राशन कार्ड जैसी योजनाओं से भी जोड़ा जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन