MP Crime News: टाटा कंपनी के नाम पर बेच रहे थे नकली नमक, 2 व्यापारी गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में नकली नमक जब्त
![MP Crime News: टाटा कंपनी के नाम पर बेच रहे थे नकली नमक, 2 व्यापारी गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में नकली नमक जब्त MP Crime News: टाटा कंपनी के नाम पर बेच रहे थे नकली नमक, 2 व्यापारी गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में नकली नमक जब्त](https://i0.wp.com/mpcgtimes.com/wp-content/uploads/2021/10/IMG-20211025-WA0009.jpg?fit=596%2C336&ssl=1)
जबलपुर। मध्य प्रदेश में भिंड के बाद जबलपुर में मिलावट का मामला सामने आया है. कल भिंड में 2 टन मिलावटी मेवा पुलिस ने जब्त किया था. आज जबलपुर में ब्रांडेड कंपनी के नाम से बेचे जा रहे नकली टाटा नमक जब्त किया गया है. पाटन पुलिस ने दो दुकानों से पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. दो दुकानों में टाटा पैकेट के नाम पर पैकेट बिक रहे थे. इसकी जानकारी पुलिस को मिली थी.
पाटन पुलिस ने इंफोसिस ऑफ इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स (ईटीपीआर) इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जांच अधिकारी मयंक शर्मा और सहयोगी हिमांशु दीक्षित के साथ विकास ट्रेडर्स की किराना दुकान पर छापेमारी की. यहां नमक के 45 पैकेट मिले जो टाटा नमक के पैकेट की तरह लग रहे थे.
टीम ने जब किराना स्टोर पर छापा मारा तो यहां से दो बोरियों में 90 पैकेट नमक मिला. सभी के पास एक नकली बार कोड था, जिसे स्कैन करने पर स्कैन नहीं किया गया था. बैच कोड पैकेट के पीछे की तरफ बीच में नहीं डाला जाता है. जबकि असली टाटा नमक के पैकेट पर बैच कोड लिखा होता है.
जांच में पता चला है कि साधारण खड़े नमक को पीसकर एक ब्रांडेड कंपनी के नाम से पैक किया जाता है. एक किलो नमक तैयार करने में मुश्किल से 5 रुपये खर्च हुए होंगे. दुकानदार इसे 20 रुपये में बेच रहे थे. पुलिस अब दोनों दुकानदारों के माध्यम से जबलपुर से आपूर्ति करने वाले आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें