
शैलेंद्र विश्वकर्मा, अनूपपुर। जिले में इन दिनों कबाड़ चोरों का बोलबाला है. ये चोर बेधड़क रात के अंधेरे में लोहे की चोरी करते हैं. SECL जमुना क्षेत्र के अंतर्गत बंद पड़ी हरद ओसियम खदान में कबाड़ चोर नाक में दम कर रखे हैं. दिन रात खुलेआम गैस कटर का उपयोग कर लोहे काट रहे हैं. साथ ही लोहे को पिकअप औऱ बाइक के माध्यम से SECL की बेशकीमती लोहे पार कर रहे हैं.
नाम मात्र के सुरक्षाकर्मी
SECL जमुना कोतमा क्षेत्र के अंतर्गत बंद पड़ी हरद ओसियम खदान में एसईसीएल के नाम मात्र के लिए सुरक्षाकर्मी लगे हुए हैं. सूत्रों की माने तो कबाड़ चोरों से SECL सुरक्षाकर्मी सांठगांठ कर बेशकीमती लोहे पार करने में अपनी हिस्सेदारी बना कर रखे हैं, जिसके कारण कबाड़ चोरों का हौसला इतना बुलंद है कि दिन और रात बराबर लोहे निकालने का कार्य किया जा रहा है.
सांठगांठ में चल रहा पूरा खेल ?
सूत्र बताते हैं कि चोर बेधड़क लोहे को ले जाते हैं. इसका हिस्सा संबंधित व्यक्ति तक समय में पहुंच जाता है. SECL को इससे लाखों का चूना लग रहा है. इस वारदात से शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इन चोरों पर कार्रवाई कैसे नहीं हो रही है, क्यों नहीं पकड़े जा रहे हैं. कहीं पकड़ने वालों से भी तो सांठगांठ नहीं है.
प्रबंधन को ध्यान देने की आवश्यकता
SECL जमुना कोतमा क्षेत्र के प्रबंधक को अपने बेशकीमती सामानों की सुरक्षा करते हुए ध्यान देने की आवश्यकता है, क्योंकि करोड़ों अरबों का SECL के लोहे की सामग्री खुले में पड़ा है, जिसे कबाड़ चोर अब अपना हाथ साफ कर रहे हैं. काली के बेशकीमती लोहे को दिन-रात पार कर रहे हैं.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001