ट्रेंडिंगस्लाइडर

नेताओं की बल्ले-बल्ले: चुनावी साल में महापौर, अध्यक्ष और पार्षदों की बढ़ी सैलरी, जानिए अब कितनी मिलेगी

भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी साल में सरकार ने नेताओं को बड़ा तोहफा दिया है. शिवराज सरकार ने महापौर, अध्यक्ष,पार्षदों, नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ा दिया है. जिससे अब नेताओं की बल्ले-बल्ले है. महापौर को अब 22 हजार रुपए पारिश्रमिक और 5 हजार भत्ता मिलेगा.

इसी तरह नगर निगम के जनप्रतिनिधियों को 18 हजार रुपए पारिश्रमिक और 2800 भत्ता मिलेगा. नगर निगम के पार्षदों को 12 हजार रुपए मिलेगा. पार्षदों की सैलरी दोगुनी हो गई है. मध्यप्रदेश राजपत्र में इसका प्रकाशित भी कर दिया गया है. पहले ही सरकार ने नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों के मानदेय बढ़ाने का फैसला किया था.

नगरीय निकायों में 12 साल बाद सैलरी में बढ़ोतरी हुई है. अभी मेयर की सैलरी 11 हजार मिलती थी. इसके साथ ही उन्हें अलाउंस भी मिलता है. नगर निगम अध्यक्ष की सैलरी 9 हजार. साथ ही नगर निगम पार्षद की सैलरी 6 हजार है. इसके साथ ही उन्हें कई प्रकार का भत्ता भी मिलता है. वहीं नगर निगम पालिका अध्यक्ष की सैलरी अभी 3000 थी, उपाध्यक्ष की 2400 और पार्षद की 1800 है. नगर परिषद अध्यक्ष की सैलरी 2400, उपाध्यक्ष की 2100 और पार्षद की 1400 थी.

Show More
Back to top button