रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नाबालिग ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. जहां उसने पुराने विवाद को लेकर एक युवक को मौत के घाट उतारा है. वहीं घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कातिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.
बता दें कि, नाबालिग ने साल भर पहले किसी विवाद को लेकर बड़ी बेरहमी से इस वारदात को अंजाम दिया है. कातिल ने युवक के सिर पर रॉड से वार कर मौत के घाट उतारा है. जिसने भी घटना की तस्वीरें देखी उसकी रूह कांप उठी.
विधानसभा सीएसपी उदयन बेहार ने बताया कि, सालभर पहले पुराने विवाद में हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. अपचारी बालक ने रॉड से हमला कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. घटना में सुरेंद्र ढिढी 22 वर्षीय युवक की मौके ओर मौत हो गई. आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS