Illegal Occupants Corporation Survey Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पीएम अटल के आवास पर कब्जा कर बनाई गई मजार के गुंबद को नगर निगम की टीम ने सोमवार को ध्वस्त कर दिया. इसके अलावा सर्वे के माध्यम से 65 अवैध अतिक्रमणकारियों को चिन्हित किया गया है. इन सभी लोगों को नोटिस जारी कर दिया गया है.
Illegal Occupants Corporation Survey Bilaspur: पांच दिन पहले हमने पीएम आवास पर कब्जे को लेकर खबर प्रकाशित की थी. बताया गया कि अटल आवास योजना के तहत बने 125 से अधिक मकानों में लोग अवैध रूप से रह रहे हैं. इन घरों पर मंदिर बनाकर भूत-प्रेत भगाने का काम किया जा रहा था।
Illegal Occupants Corporation Survey Bilaspur: वर्ष 2013 में हाउसिंग बोर्ड ने वार्ड-43 देवरीखुर्द में 400 अटल आवास बनाए थे। बेघर परिवारों को 335 आवास आवंटित किये गये। बाकी 65 मकानों पर निगम ने ताला लगा दिया था। बाहरी लोगों की आमद हो गई और उन्होंने 65 के अलावा 60 अन्य मकानों पर भी कब्जा कर लिया।
खबर के बाद निगम ने सर्वे कराया
खबर छपने के बाद निगम प्रशासन हरकत में आया. नगरीय प्रशासन विभाग ने निगम को स्थिति का जायजा लेने को कहा। इसके बाद निगम ने देवरीखुर्द में अटल आवास का सर्वे कराया। इसमें 65 मकान अवैध पाए गए। ज्यादातर लोग खुद को ताला लगाकर भाग गए हैं.
101 लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है
Illegal Occupants Corporation Survey Bilaspur: निगम के सर्वे में खुलासा हुआ है कि जिन लोगों को अटल आवास के तहत बने मकान आवंटित किए गए हैं, उन्होंने भी कब्जा कर लिया है। निगम ने ऐसे 101 मकानों की पहचान की है। इन सभी को नोटिस जारी कर अवैध निर्माण तोड़ने की चेतावनी दी गई है।
कमिश्नर बोले- कार्रवाई की जाएगी
नगर निगम की ओर से नोटिस जारी होने के बाद अटल आवास में बने चिल्ला शरीफ को तोड़ने का दावा किया गया है. गुंबद तोड़ने की तस्वीर सामने रखकर अफसरों को गुमराह करने की कोशिश की गई है। वहीं, चिल्ला शरीफ अभी भी अंदर मौजूद है।
Illegal Occupants Corporation Survey Bilaspur: हालांकि, नगर निगम आयुक्त अमित कुमार ने कहा कि नगर निगम की टीम दोबारा वहां जायेगी और सभी अतिक्रमण को मुक्त कराया जायेगा. साथ ही अवैध कब्जे को खाली कराने की कार्रवाई भी की जाएगी।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS