![BIG BREAKING: नक्सलियों की कायराना करतूत, कोड़ेपाल में IED ब्लास्ट से दो जवान घायल BIG BREAKING: नक्सलियों की कायराना करतूत, कोड़ेपाल में IED ब्लास्ट से दो जवान घायल](https://i0.wp.com/mpcgtimes.com/wp-content/uploads/2021/09/768-512-13216670-thumbnail-3x2-img.jpg?fit=768%2C512&ssl=1)
बीजापुर: कोड़ेपाल में आईईडी (IED blast) की चपेट में आने से दो जवान घायल (two CRPF jawans) हो गए हैं. दोनों जवान सीआरपीएफ बटालियन 170 के बताए जा रहे हैं. इसमें एक जवान की हालत गंभीर है.
घायल जवानों के नाम बालकिशन और सनीदुल इस्लाम. घायल जवानों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. जवान आरओपी पर निकले थे. मोदकपाल थाना क्षेत्र के पास यह ब्लास्ट हुआ है. सुरक्षाबलों की टीम इलाके में मौजूद हैं.
घायल जवानों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
बताया जा रहा है कि दोनों जवानों को मामूली चोटें आई है. जवान आर.ओ.पी. पर निकले थे उसी दौरान मोदकपाल थाना क्षेत्र के हल्बापारा में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया. लंबे समय से माओवादी लगातार पुलिस सर्चिंग के चलते घटनाओं को अंजाम देने में सफल नहीं हो रहे थे और इलाके में दहशत का माहौल भी कम बना रहता था.
इसे भी पढ़ें: सियासी दरबार में इशारे की बोल: हम सब जानते हैं छत्तीसगढ़ की राजनीति में क्या चर्चाएं चल रही हैं- मंत्री सिंहदेव
आज हुई इस घटना के बाद से नक्सली एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में कामयाब होने लगे हैं. इलाके में दहशत का माहौल बन रहा है. लेकिन पुलिस और सुरक्षाबलों की उपस्थिति से इलाके में नक्सलियों को मुहंतोड़ जवाब भी मिल रहा है.
हालांकि अभी पुलिस ने अपना अभियान जारी रखा है. आए दिन लगातार पुलिस सर्चिंग के चलते नक्सलियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. इसके अलावा कई नक्सली सरेंडर कर समाज की मुख्यधारा में शामिल भी हो रहे हैं.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक