कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. एक शराबी पति ने शराब को लेकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने आरोपी पति को सलाखों के पीछे भेज दिया है. पत्नी कड़ाके की ठंड में रात भर बाहर थी, परिजनों को सुबह उसकी लाश मिली है.
दरअसल, पति ने पत्नी की हत्या इसलिए कर दी, क्योंकि बीवी ने उसके पीने के लिए शराब नहीं बचाई थी. उसने बेल्ट से पीट-पीटकर महिला को घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद महिला घर के बाहर ही ठंड में पड़ी रही. अगले दिन सुबह उसकी लाश मिली. मामला करतला थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, छिंदकोना निवासी जीरोन किस्पोट्टा अपनी पत्नी प्रेमा किस्पोट्टा के साथ रहता था. दोनों शराब पीने के आदी थे. इसलिए ज्यादातर समय दोनों साथ में ही शराब पीते थे. प्रेमा घर पर ही शराब बना लिया करती थी. कुछ शराब को वह बेचा भी करती थी.
पत्नी ने खुद ही पी ली शराब
शनिवार को भी प्रेमा ने घर में शराब बनाई थी. इस पर जीरोन ने उससे कहा था कि मैं काम पर जा रहा हूं. रात को लौटूंगा तो शराब पीऊंगा. मेरे लिए शराब बचाकर रखना. यह कहकर वह काम पर चला गया. रात को जब वह लौटा तो उसने देखा कि घर में शराब नहीं है. उसने प्रेमा से भी पूछा तो उसने कुछ नहीं कहा, बल्कि वह खुद ही शराब के नशे में थी, जिससे सनकी ने पत्नी की खूब पिटाई कर दी. घर से बाहर निकाल दिया.
सुबह आसपास के लोगों ने भी प्रेमा का शव देखा. इसके बाद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. रविवार सुबह ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.