Husband killed man because of wife illicit relation in Agar Malwa: आगर मालवा जिले की सुसनेर पुलिस ने 36 घंटे में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है. एएसपी नवलसिंह सिसोदिया ने बताया कि आरोपी ने पत्नी से अवैध संबंध के शक से नाराज होकर पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद कुल्हाड़ी को खेत में छिपाकर आरोपी घर चला गया और सोने चला गया.
हत्या 16 जून को हुई थी
एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया ने बताया कि 16 जून की रात करीब 10 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव माना में हत्या हुई है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विजय सागरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की.
प्रारंभिक जांच में मृतक के परिजनों ने जमीन विवाद के चलते गांव के सरपंच मांगीलाल गुर्जर की हत्या करने की आशंका जताई थी. मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक लक्ष्मीनारायण से गांव के मांगीलाल से जमीन का विवाद चल रहा था लोगों का कहना था कि मांगीलाल ने करीब 15 साल पहले मृतक की जमीन गिरवी रख दी थी जो वापस नहीं दे रहा था.
घटना के कुछ दिन पहले दोनों के बीच करीब 2 लाख रुपये में समझौता हुआ था, जिससे जमीन मृतक को वापस दे दी गई थी. ऐसे में हर तरफ से शक की सुई मांगीलाल की तरफ ही जा रही थी.
पति ने दोस्त से करवाया पत्नी का रेप: वीडियो भी बनाया और वायरल करने की देता था धमकी, जानिए पूरा मामला
इस कारण मृतक के परिजनों सहित भीम आर्मी व अन्य संगठनों ने मांगीलाल को आरोपी मानते हुए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी. इसी को लेकर पुलिस ने शुरुआती जांच में मांगीलाल को थाने लाकर पूछताछ भी शुरू कर दी थी. लेकिन जब पुलिस ने बारीकी से जांच की तो मामला कुछ और ही निकला.
पुलिस ने किया ऐसा खुलासा
पुलिस की जांच में सामने आया कि यह घटना आरोपी के नए घर की है। पुलिस के संज्ञान में यह भी आया कि मृतक अपने ही समाज का सदस्य होने के कारण वहां अक्सर आता-जाता रहता था. घटना की रात भी वह अपने घर के बाहर आंगन में पहुंचा था और आरोपी की पत्नी से चाय बनाकर लाने को कहा था.
जैसे ही आरोपी की पत्नी चाय बनाने के लिए घर के अंदर गई, आरोपी अंबाराम ने चारपाई पर सो रहे लक्ष्मीनारायण के गले पर एक के बाद एक तीन बार कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
आरोपी ने कुल्हाड़ी को जमीन में छिपा दिया था
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी तुरंत वहां से भाग गया और पास के अपने खेत में जाकर कुल्हाड़ी को जमीन में गाड़कर छिपा दिया। और वह स्वयं अपने दूसरे घर में जाकर सो गया. पुलिस के संज्ञान में यह भी आया कि आरोपी पहले कसाई की तरह बकरी काटने का काम करता था, जिसके चलते उसने मृतक का काम एक ही झटके में पूरा कर दिया. शक के आधार पर पुलिस की कड़ी पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा हुआ। मामले में आरोपी अंबाराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS