Hathras Satsang Tragedy Video LIVE Update Hathras Satsang Stampede: यूपी के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई। इसमें 122 लोगों की मौत हो गई। 150 से ज्यादा घायल हैं। कई लोगों की हालत गंभीर है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। हादसा हाथरस जिले से 47 किलोमीटर दूर फुलेराई गांव में हुआ।
Hathras Satsang Tragedy Video LIVE Update Hathras Satsang Stampede: हादसे के बाद हालात भयावह हैं। अस्पताल के बाहर जमीन पर शव बिखरे पड़े हैं। हाथरस के सिकंदराराऊ सीएचसी में शवों की गिनती की गई। यहां 95 शव बिखरे पड़े हैं।
Hathras Satsang Tragedy Video LIVE Update Hathras Satsang Stampede: वहीं, एटा के सीएमओ उमेश त्रिपाठी ने बताया- हाथरस से अब तक 27 शव एटा लाए जा चुके हैं। इनमें 25 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं। सत्संग में 20 हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ थी।
Hathras Satsang Tragedy Video LIVE Update Hathras Satsang Stampede: हादसे के बाद घायलों और मृतकों को किसी तरह बसों और टेंपो में लादकर अस्पताल पहुंचाया गया। सीएम योगी ने मुख्य सचिव मनोज सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार को मौके पर भेजा। घटना की जांच के लिए एडीजी आगरा और अलीगढ़ कमिश्नर की टीम गठित की गई है।
भगदड़ क्यों मची?
Hathras Satsang Tragedy Video LIVE Update Hathras Satsang Stampede: सत्संग खत्म हो चुका था। लोग एक साथ निकल रहे थे। हॉल छोटा था। गेट भी संकरा था। पहले निकलने की होड़ में भगदड़ मच गई। लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े। ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे। इससे 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
Hathras Satsang Tragedy Video LIVE Update Hathras Satsang Stampede: हादसे में मृतकों और घायलों की संख्या इतनी ज्यादा है कि हाथरस के आसपास के जिलों को भी अलर्ट कर दिया गया है। अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई है। घायलों को यहां शिफ्ट किया जा सकता है। शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
Hathras Satsang Tragedy Video LIVE Update Hathras Satsang Stampede: भोले बाबा का असली नाम नारायण साकार हरि है। वे एटा जिले की पटियाली तहसील के बहादुर नगरी गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने 26 साल पहले सरकारी नौकरी छोड़कर प्रवचन करना शुरू कर दिया था।
Hathras Satsang Tragedy Video LIVE Update Hathras Satsang Stampede: उन्होंने अपने प्रवचन में बताया था कि वे इंटेलिजेंस ब्यूरो में काम करते थे। साकार विश्व हरि भोले बाबा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तराखंड में ज्यादा अनुयायी हैं।
Hathras Satsang Tragedy Video LIVE Update Hathras Satsang Stampede: चश्मदीद ज्योति ने बताया- हम शांति सत्संग में गए थे। सत्संग खत्म होने के बाद हम जाने लगे। वहां काफी भीड़ थी, तभी अचानक भगदड़ मच गई। जिससे कई लोग एक-दूसरे पर गिर गए। कई लोगों की जान चली गई। मेरे साथ आए कई लोगों की जान चली गई। मैं भी कुचली गई। मुझे लगा कि मैं मर जाऊंगी, लेकिन किसी तरह मैं बच गई।
इसे भी पढ़ें- Nirahua-Amrapali Suhagrat Video: निरहुआ और आम्रपाली ने पलंग पर मचाया गर्दा, बोल्ड सीन देख हो जाएंगे मदहोश
इसे भी पढ़ें- India’s Best Sex Tablets: Names, Prices, Uses, Benefits and Side Effects
इसे भी पढ़ें- Sex Power Increasing Tablets: एक गोली का 1 से 7 घंटे रहेगा असर, Viagra, Cialis, Levitra, Kamagra, KamaSutra LongLast
इसे भी पढ़ें- Indian Bhabhi Sexy Video: इंडियन भाभी की कर्वी फिगर देख हो जाएंगे पागल, पार की बोल्डनेस की सारी हदें, डीपनेक ब्लाउज में….
इसे भी पढ़ें- Indian Girl Bra Hot Sexy Video: रेड साड़ी और ब्लैक ब्लाउज में भाभी का जलवा, उछल-उछलकर लगा रही ठुमके
इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS