छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगस्लाइडर

हरेली के रंग में डूबा CG का CM हाउस: मुख्यमंत्री साय के सिर पर खुमरी, मंत्री और नेताओं में भी झलका छत्तीसगढ़िया झलक

Hareli festival at CM Vishnudeo residence: छत्तीसगढ़ में हरेली का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री निवास पर भी हरेली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

छत्तीसगढ़ में शराबी पिता ने बेटे को काट डाला: धारदार हथियार से गले और सीने में मारा, मां को भी जमकर पीटा

Hareli festival at CM Vishnudeo residence: मुख्यमंत्री निवास पर गेड़ी और गाजेबाजे का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहलवानों ने भी अपना हुनर ​​दिखाया। हरेली का त्यौहार छत्तीसगढ़ की प्राचीन लोक संस्कृति से जुड़ा हुआ है।

मंत्री टंकाराम वर्मा ने खेत में उतरकर लगाया रोपा: छत्तीसगढ़ में गाड़ी रोककर किसानों से मिले, रोपा लगाते देख गांव के लोग हैरान

मुख्यमंत्री निवास पर हरेली का त्यौहार मनाया गया

Hareli festival at CM Vishnudeo residence: हरेली त्यौहार के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खुमरी पहनी। सीएम ने अपनी पत्नी कौशल्या साय के साथ हरेली की पूजा की। सीएम और उनकी पत्नी दोनों ही छत्तीसगढ़ी पारंपरिक परिधान में नजर आए।

अशोक जुनेजा छत्तीसगढ़ के डीजीपी बने रहेंगे: इसी महीने होने वाले थे रिटायर, जानिए क्यों मिला एक्सटेंशन?

Hareli festival at CM Vishnudeo residence: विष्णुदेव साय ने अपनी पत्नी कौशल्या साय और परिवार के सदस्यों के साथ तुलसी माता, नांगर, कृषि औजार और उपकरण, गेड़ी की पूजा की और अच्छी फसल, किसानों और राज्य के लोगों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

गाय को लोंदी और चारा खिलाया

Hareli festival at CM Vishnudeo residence: पशुधन संरक्षण का संदेश देने के साथ ही मुख्यमंत्री ने गाय और बछड़े को लोंदी और चारा खिलाया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किसानों को कृषि उपकरण भी वितरित किए। मुख्यमंत्री साय ने योजना के तहत 23 किसानों को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी।

अशोक जुनेजा छत्तीसगढ़ के डीजीपी बने रहेंगे: इसी महीने होने वाले थे रिटायर, जानिए क्यों मिला एक्सटेंशन?

प्रदेशवासियों को दी बधाई

Hareli festival at CM Vishnudeo residence: सीएम विष्णु देव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने प्रदेशवासियों को हरेली की बधाई दी। सीएम ने कहा कि प्रदेश में खुशहाली और समृद्धि बनी रहे। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी हरेली की बधाई दी और प्रदेश में खुशहाली की कामना की।

छत्तीसगढ़ में DEO के ठिकानों पर ACB का छापा: टीआर साहू से पूछताछ, जानिए किस मामले में कमीशनखोरी की शिकायत पर एक्शन ?

Hareli festival at CM Vishnudeo residence: कार्यक्रम में शामिल हुए कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने कहा कि मां महामाया और भोलेनाथ से प्रार्थना है कि छत्तीसगढ़ की हरियाली बनी रहे। सभी के घरों में खुशहाली और शांति बनी रहे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी प्रदेशवासियों को हरेली पर्व की बधाई दी।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button