मध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में आएगी फैक्ट्रियों की बाढ़: CM मोहन के नेतृत्व में निवेशक बरसाएंगे करोडों, जानिए कौन-कौन बहाएगा पैसा ?

Gwalior Regional Industry Conclave: मध्य प्रदेश का ग्वालियर चंबल क्षेत्र जो अब तक अपने बीहड़ों और तोपों के लिए जाना जाता था, अब अपना स्वरूप बदल रहा है। अडानी-अंबानी जैसे बड़े उद्योगपति यहां कारखाने लगाने आ रहे हैं।

Gwalior Regional Industry Conclave: यह सब संभव हुआ है मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन के जरिए। जिसमें इन बड़े औद्योगिक घरानों के साथ कई निवेशकों ने ग्वालियर चंबल क्षेत्र में निवेश करने की सहमति जताई है और इसकी घोषणा भी की है।

देश-विदेश से निवेशक ग्वालियर आए

जबलपुर और उज्जैन के बाद बुधवार को ग्वालियर में मध्य प्रदेश का तीसरा क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम की तैयारियां काफी समय से की जा रही थीं। बुधवार सुबह से ही उद्योग जगत के बड़े दिग्गज और मध्य प्रदेश में निवेश करने के इच्छुक निवेशक ग्वालियर पहुंच गए।

यह कार्यक्रम राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर करीब एक बजे क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री के पहुंचने के साथ हुई। कार्यक्रम में 4 हजार से ज्यादा स्वदेशी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जबकि कनाडा, नीदरलैंड, टोगो, जांबिया, मैक्सिको समेत 15 देशों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया।

Gwalior Regional Industry Conclave: विधानसभा अध्यक्ष ने मोहन सरकार की तारीफ की इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने भी सम्मेलन को संबोधित किया।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आज हम सबके लिए गौरव का क्षण है, ग्वालियर चंबल संभाग को इतना बड़ा निवेश का अवसर मिला है। सीएम का शुक्रिया, जब से उन्होंने एमपी की कमान संभाली है, एमपी लगातार आगे बढ़ रहा है।

Gwalior Regional Industry Conclave: कई बार सरकारें किसी खास क्षेत्र पर फोकस करती हैं, लेकिन अच्छी बात यह है कि मोहन यादव जहां गरीबों और गांवों में इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए काम कर रहे हैं, वहीं एमपी के हर क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में भी काम कर रहे हैं।

सिंधिया ने सरकारी जमीन पर बड़ा निजी अस्पताल बनाने की मांग की वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस निवेश से काफी उम्मीद जताई है। सिंधिया ने मुख्यमंत्री से एक मांग भी की। सिंधिया ने कहा, “मैं मुख्यमंत्री से निवेदन कर रहा हूं, चूंकि वे ग्वालियर आए हैं, इसलिए पूछना चाहता हूं।

Gwalior Regional Industry Conclave:ग्वालियर को कई वर्षों से इसकी उम्मीद थी। यहां ग्वालियर में गोला के मंदिर के पास सरकारी जमीन है, वहां किसी निजी कंपनी का बड़ा अस्पताल बनना चाहिए। दूसरी बात, मेरे पूज्य पिताजी का सपना था कि ग्वालियर में काउंटर मैग्नेट सिटी बने।

अडानी ग्रुप करेगा 3500 करोड़ रुपए का निवेश

विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में एक-एक करके इस कॉन्क्लेव में आए उद्योगपतियों ने प्रेजेंटेशन दिए और ग्वालियर चंबल क्षेत्र के अलग-अलग औद्योगिक क्षेत्रों में निवेश की घोषणाएं की।

सबसे प्रमुख घोषणा अडानी ग्रुप के प्रबंध निदेशक करण अडानी ने की। जिसमें गुना में दो मिलियन टन सीमेंट की परियोजना और शिवपुरी में डिफेंस सिस्टम परियोजना में अलग-अलग निवेश का प्रस्ताव रखा गया। जिसमें 3500 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।

 

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button