ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आज सुबह ग्वालियर जिले के शासकीय कन्या विद्यालय हजीरा पहुंचे, जहां उन्होंने अंदर जाकर देखा तो शौचालय में काफी गंदगी थी. मंत्री ने खुद टॉयलेट की सफाई। उन्होंने खुद ब्रश और पानी लेकर स्कूल के शौचालय की सफाई की. साथ ही बच्चों से बात कर स्वच्छता का संदेश दिया है. फिर ग्वालियर कलेक्टर, नगर आयुक्त और डीईओ की क्लास ली.
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शुक्रवार को औचक निरीक्षण कर शासकीय माध्यमिक बालिका विद्यालय हजीरा ग्वालियर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने स्कूली छात्राओं से बातचीत की और उनकी समस्या जानने की कोशिश की.
इस दौरान छात्राओं ने बताया कि स्कूल के शौचालय में काफी गंदगी है, जिससे वे शौचालय जाने में झिझकती हैं. इस पर ऊर्जा मंत्री ने तुरंत शौचालय में साफ-सफाई की जांच की तो वहां गंदगी का ढेर देखकर ऊर्जा मंत्री भड़क गए.
एक्सीडेंट न्यूज: टैंकर और बाइक की जबरदस्त टक्कर, 3 लोगों की मौत, हादसे के बाद टैंकर में लगी भीषण आग
इसके बाद उन्होंने मौके पर ही ब्रश और झाडू आदि मंगवाए और खुद ही अपने हाथों से टॉयलेट और उसके आसपास की सफाई करने लगे. सफाई के बाद मंत्री ने आला अधिकारियों को मौके पर बुलाया और स्कूलों को रोजाना साफ करने के निर्देश दिए.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS