‘मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे’: एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के विवादित बयान से मचा बवाल, गृह मंत्री और हिंदू संगठन ने खोला मोर्चा
नई दिल्ली। मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने एक ऐसा विवादित बयान दे दिया है, जिससे हिंदू धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. श्वेता तिवारी ने अपनी ब्रा के साइज पर बात करते हुए कहा कि ‘मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे’ है. भगवान के बारे में ऐसी बात कहने पर लोग नाराज हो गए. विवादित बयान को लेकर अब हिंदू संगठन ने मोर्चा खोल दिया है.
इस मामले को लेकर संगठन ने मध्य प्रदेश के गृह मंत्री से श्वेता तिवारी और वेब सीरीज की डायरेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. हिंदू संगठन ने चेतावनी दी है कि श्वेता को अपने बयान के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए, नहीं तो हिंदू संगठन भोपाल में वेब सीरीज की शूटिंग की अनुमति नहीं देगा.
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के विवादित बयान के बाद हिंदू संगठन के हिंदूवादी नेता चंद्रशेखर तिवारी ने श्वेता तिवारी पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का ठेका लेने का आरोप लगाया है. उन्होंने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. हिंदू संगठन की चेतावनी है कि उनकी वेब सीरीज की शूटिंग भोपाल में नहीं होने दी जाएगी.
क्या है पूरा मामला ?
बुधवार को श्वेता तिवारी अपनी अपकमिंग वेब सीरीज के अनाउंसमेंट को लेकर भोपाल पहुंची थीं, जहां उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. श्वेता तिवारी ने कहा था कि मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे’. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर श्वेता को फटकार लगाई जा रही है. श्वेता तिवारी और रोहित रॉय जैसे सेलेब्स कल फैशन से जुड़ी वेब सीरीज ‘शो स्टॉपर’ का अनाउंसमेंट करने भोपाल पहुंचे थे.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001