देवास। जिले के पिपलरावा थाना क्षेत्र के ग्राम किंदुरिया में ग्रामीणों ने बकरी चोरी करते एक युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया. ग्रामीणों ने उसे खंभे से बांध दिया और जमकर पिटाई की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार बालन पुलिस चौकी के पास ग्राम किंदूरियां में शनिवार देर रात गांव के कुछ लोगों ने एक चोर को पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि चोर बकरी चोरी करने आया था. उसके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है.
ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और खंभे से बांध दिया और उसकी पिटाई भी की. रात भर चोर बंधा रहा, लेकिन सुबह किसी ने रस्सी खोलकर उसे भगा दिया. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने भोलान चौकी पुलिस को दी. पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर जांच कर रही है.
इस बारे में चौकी प्रभारी शैलेंद्र परमार से बात करनी चाही लेकिन बात नहीं हो पाई. वहीं पिपलरवा थाना प्रभारी सीएल कटारे का कहना है कि मुझे इस विषय में जानकारी नहीं है। वायरल वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS